इकाना स्टेडियम में यूपी रणजी टीम के पांच दिवसीय कैंप का आगाज

0
29

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में यूपी रणजी टीम का पांच दिवसीय कैंप शुरू हो गया है। रणजी ट्रॉफी के आगामी मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों ने बुधवार को जमकर प्रैक्टिस की।

यूपी टीम को 23 जनवरी को बिहार और 30 जनवरी से मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं। एलीट पूल में सातवें स्थान पर काबिज यूपी टीम को अपनी साख बचाने के लिए इन मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पांच दिवसीय कैंप में कुल 35 संभावित खिलाड़ियों को जगह मिली। हालांकि, यूपी के कुछ दिग्गज खिलाड़ी अब तक कैंप में शामिल नहीं हुए हैं, जिससे टीम के लिए राह आसान नहीं होगी।

अभ्यास सत्र में कप्तान आर्यन जुयाल, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, लखनऊ के लेग स्पिनर जीशान अंसारी, तेज गेंदबाज कार्तिकेय जायसवाल और हरफनमौला कृतज्ञ सिंह ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग पर खास ध्यान दिया।

यूपी का पहला मुकाबला 23 जनवरी को बिहार के खिलाफ पटना में होगा। दूसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाफ 30 जनवरी से 2 फरवरी तक इंदौर में होगा। इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करना यूपी टीम के लिए काफी अहम है।

ये भी पढ़ें : सेंट्रल ज़ोन ने स्पीति कप 2025 में सभी श्रेणियों में दिखाया दबदबा

यूपी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और विकेटकीपर ध्रुव चंद्र जुरैल इस समय भारतीय टी-20 टीम में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में उनके खेलने की संभावना है। इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम को अन्य खिलाड़ियों पर निर्भर रहना होगा।

कैंप के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी कमजोरियों पर काम किया और आने वाले मैचों के लिए रणनीतियां बनाई। कोचिंग स्टाफ ने टीम को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए।

यूपी टीम के लिए यह दोनों मुकाबले काफी अहम हैं। टीम को अपने प्रदर्शन को सुधारने और एलीट पूल में मजबूत स्थिति हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here