यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता 24 जुलाई से

0
65

लखनऊ। लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित एक लाख इनामी राशि वाली योनेक्स-सनराईज यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन, पूर्वी क्षेत्र सिलेक्शन टीम (अंडर-19) प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई तक गोमती नगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित की जायेगी।

लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी के अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 300-325 बालक व बालिका खिलाड़ी एकल, युगल, एवं मिश्रित युगल में भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता के आधार पर यूपी टीम का चयन होगा जो आगामी माह झारखण्ड में होने वाली ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी। वहीं ईस्ट जोन के आधार पर चयनित टीम आगामी राष्ट्रीय टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी गोयल (आईएएस, अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश) तथा विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा.सुधर्मा सिंह सुबह 10:30 बजे करेंगे।

ये भी पढ़ें : सोनाली सिंह ने आल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन में जीता कांसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here