लखनऊ। यूपी स्टेट अंडर-14 बालक व बालिका ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता आगामी 30 अप्रैल और 1 मई को खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी 9 मई से अहमदाबाद में होने वाली एमपीएल 34वीं राष्ट्रीय अंडर-14 शतरंजचैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस चयन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में टॉप सीड खिलाड़ी गाज़ियाबाद की शुभी गुप्ता-अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1610 प्रतियोगिता में खिताब की की प्रबल दावेदार है। शुभी ने 9 से 14 अप्रैल तक कर्नाटक के मन्दया में खेली गयी नेशनल अंडर-12 शतरंज प्रतियोगिता में विजेता ट्राफी जीती थी।
ये भी पढ़े : आदित्य गुप्ता और प्रांशी निगम बने राज्य अंडर-8 शतरंज चैंपियन
दूसरी ओर सेकंड सीड वाराणसी की एशानी पाठक-अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1201 भी किसी भी उलटफेर को करने में सक्षम है।दूसरी ओर बालक वर्ग में वाराणसी के माज़ इकबाल अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1204 टॉप सीड खिलाडी है। इस वर्ग में 11 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाडियों के होने से चैंपियनशिप में जबरदस्त जोर आजमाइश की उम्मीद है।