लखनऊ। सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश की 22 सदस्यीय टीम केरल पहुंच गयी। यूपी टीम में 9 पुरुष व09 महिला खिलाड़ियों के अतिरिक्त 2 टीम कोच एवं 2 टीम मैनेजर भी शामिल है। राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता एर्नाकुलम (केरल) में 15 से 18 दिसंबर तक होगी। ये जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने दी।
बालक टीम:- खिलेंद्र पाल, शिवम, रितिक, चिंटू (हापुड़), सिद्धार्थ, रक्षित सिवाच, वैभव सेन (मेरठ), शनि यादव (वाराणसी), वंश कुमार (मुरादाबाद), कोच : सुबोध यादव, मैनेजर : अनूप यादव
बालिका टीम : शगुन, असमा, निकिता, महक (हापुड़), निधि कनौजिया (कानपुर), पीहू सिंह, प्रज्ञा वर्मा (सहारनपुर), चक्रिका सिंह बैंस(संभल), अनूषी चौधरी (मुरादाबाद), कोच : आशिया अंसारी, मैनेजर : घनश्याम मौर्या।
ये भी पढ़ें : ग्राण्ड प्री टोक्यो में भारतीय दृष्टिबाधित जूडोका कपिल व कोकिला ने जीते कांस्य पदक