कृतज्ञ सिंह व हरदीप सिंह की आखिरी ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी से यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स ने काशी पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में लखनऊ की ये तीसरी जीत है।
12 रन देकर तीन विकेट लेने वाले लखनऊ फाल्कन्स के कार्तिकेय जायसवाल मैन ऑफ द मैच बने। ग्रीन पार्क स्टेडियम हो रहे इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
तीन मैचों में काशी की ये दूसरी हार है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी टीम 18.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 125 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने आई काशी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लखनऊ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने पारी के तीसरे ही ओवर में प्रियांशु पाण्डेय और शिवम बंसल को आउट कर करारा झटका दिया।
शिवम रन नहीं बना सके। कप्तान करन शर्मा और प्रिंस यादव ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर पचास के पार पहुंचाया। 69 रन से स्कोर पर करन 31 रन बनाकर कार्तिकेय जायसवाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
कार्तिकेय ने इसी ओवर में प्रिंस यादव (22 रन) को वेलियन की राह दिखाकर काशी को चौथा झटका दिया। स्कोर में तीन रन का ही इजाफा हुआ था कि विपराज निगम ने अंकुर मलिक को आउट कर दिया। अंकुर रन नहीं बना सके।
पर्व सिंह एक रन बनाकर कार्तिकेय का शिकार हुए। 76 रन पर छह विकेट चले जाने के बाद अभिषेक यादव और बॉबी यादव ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
16वां ओवर फेंकने उतरे विक्रांत चौधरी ने अभिषेक (23 रन) और बॉबी (10 रन) दोनों को अपना शिकार बनाया। नदीम ने मो. शारिम (0) और अटल बिहारी राय (1 रन) को आउट कर काशी की पारी को 18.4 ओवर में 122 रन पर खत्म किया।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 में लखनऊ फाल्कन्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को दो विकेट से दी मात
लखनऊ की तरफ से कार्तिकेय जायसवाल ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके। यश दयाल, विक्रांत चौधरी और नदीम ने दो-दो विकेट लिया। विपराज निगम को एक सफलता मिली।
जवाब में बल्लेबाजी करने आई लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के खाते में 14 रन ही जुड़े थे कि अटल बिहारी राय ने हर्ष त्यागी को दस रन के स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड कर दिया।
अगली गेंद पर अटल ने लखनऊ के कैप्टन प्रियम गर्ग को आउट किया। प्रियम रन नहीं बना सके। अगला ओवर फेंकने आए अटल ने दोबारा से लखनऊ को तीसरा झटका दिया और ओपनर आंजनेय सूर्यवंशी को एलबीडब्ल्यू किया। आंजनेय 10 रन बना सके।
शौर्या सिंह व आराध्य यादव ने टीम को संभाला और स्कोर 71 रन पहुंचाया। 23 रन पर शौर्य सिंह को शिवा सिंह ने आउट किया। 85 रन पर आराध्य यादव रन आउट हुए। आराध्य ने 29 रन बनाए।
कृतज्ञ सिंह व हरदीप सिंह ने टीम को जीत के लिए आगे बढ़ाया। कृतज्ञ ने 21 गेंद पर 25 रन की नाबाद और हरदीप सिंह ने 11 गेंद पर 20 रन की नाबाद पारी खेली।
हरदीप ने छक्का मारकर लखनऊ को जीत दिलाई। काशी की तरफ से अटल बिहारी राय ने तीन और शिवा सिंह ने एक विकेट लिया।