यूपी टी-20 लीग : आर्यन व ध्रुव का कमाल, गोरखपुर लायंस ने नोएडा को 91 रन से दी शिकस्त

0
80
@t20uttarpradesh

लखनऊ। आर्यन जुयाल (104 नाबाद) ने तूफानी शतक जड़ा और कप्तान ध्रुव जुरेल (70) के साथ 154 रन की साझेदारी की जिसके चललते गोरखपुर लायंस ने यूपी टी20 लीग के एक मैच में नोएडा किंग्स को 91 रन से शिकस्त दी।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने  70 रन की पारी खेली और उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ दिया। इस वीडियो में नोएडा किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी की गेंद को ध्रुव स्कूप करने गए।

वो क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद जब वो पवेलयिन लौटने लगे तब पता चला कि नमन का पैर लाइन के बाहर था और इस बॉल को नो बॉल घोषित किया गया।

ध्रुव  को नॉटआउट घोषित किया गया और उन्हें अगली बॉल फ्री हिट खेलने के लिए मिली। नमन ने ये गेंद ध्रुव के पैरों पर डाली और उन्होंने इस गेंद को बेहतरीन अंदाज में फ्लिक करते हुए छ्क्का लगा दिया।

गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 218 रन बनाये जवाब में नोएडा 17 ओवर में मात्र 127 रन बना सकी।  गोरखपुर से शिवम शर्मा ने 24 रन देकर खर्च कर तीन नोएडा के तीन बल्लेबाज आउट किए।  अनुभवी अंकित राजपूत और सौरभ कुमार ने दो दो विकेट साझा किए।

ये भी पढ़ें : जीशान अंसारी व यश गर्ग की बेहतरीन गेंदबाजी ने मेरठ को दिलाई जीत

आर्यन ने मात्र 54 गेंदो में दस चौके और पांच छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। वह अंत तक आउट नहीं हुये हालांकि ध्रुव जुरेल पारी के 17वें ओवर में अनुभवी पीयूष चावला को कैच थमा बैठे लेकिन अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here