पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बहुचर्चित UP T-20 लीग के लिए लखनऊ फॉलकंस ने 30 लाख 25 हजार रुपये में खरीदकर अपनी टीम में जोड़ा।
यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन के मुकाबले 25 अगस्त से 14 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।
सात लाख रुपए के बेस प्राइज वाले भुवनेश्वर कुमार इसी के साथ इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वह इसी के साथ किसी भी स्टेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लीग मे सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी हो गए है।
इसके साथ ही गौतम बुद्धनगर के शिवम मावी (बेस प्राइज 7 लाख) को पिछली चैंपियन काशी रुद्रास ने अपनी टीम में जोड़ा। काशी की टीम द्वारा 20 लाख 50 हजार में खरीदे गए मावी इस लीग मे बिके दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है।
इसके बाद सहारनपुर के शोएब सिद्दीकी (बेस प्राइज 5 लाख) को मेरठ मावरिक्स ने 18.50 लाख रुपए में, लखनऊ के शौर्य सिंह (बेस प्राइज 3.50 लाख) को लखनऊ फाल्क्स ने 16.75 लाख रुपए में मुरादाबाद के उवैश अहमद (बेस प्राइज 2.50 लाख) को मेरठ मावरिक्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।
वहीं मोहसिन खान को कानपुर सुपरस्टार्स ने 19.52 लाख रुपए में, सिद्धार्थ यादव को गोरखपुर लायंस ने 15.50 लाख रुपए में, बॉबी यादव को नोएडा किंग्स ने 15.25 लाख रुपए में, रितुराज शर्मा को मेरठ मावरिक्स ने 15.25 लाख रुपए में और कृतज्ञ कुमार सिंह को लखनऊ फाल्कंस ने 13.75 लाख रुपए में खरीदा।
वहीं सात साल बाद गुजरात से यूपी में वापसी करने वाले पीयूष चावला को नोएडा किंग्स ने अपने साथ जोड़ा। हालांकि पीयूष के लिए ये झटका रहा और उन्हे मात्र सात लाख रुपए मिले।
UP T-20 लीग की नीलामी रविवार को शहर के एक होटल में हुई। इस दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (खेल) आलोक कुमार सहित यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान, यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, मीडिया मैनेजर मो.फहीम सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस नीलामी का संचालन अर्चना विजय पुरी (सेलिब्रेटी सुपर मॉडल) ने किया जिस दौरान कानपुर सुपर स्टार्स, गोरखपुर लॉयंस, नोएडा किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मावरिक्स और लखनऊ फाल्कंस के बीच खरीदने की होड़ मची रही। इस दौरान 171 शार्ट लिस्ट खिलाड़ियों में से 91 को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ लिया।
ये भी पढ़ें : 158 प्लेयर्स शार्ट लिस्ट, कल होगी यूपी टी-20 लीग की नीलामी, डीआरएस का भी इस्तेमाल
वैसे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर पिछले सीजन में नोएडा किंग्स टीम का हिस्सा थे। भुवी ने पहले सीजन में 9 मैचों में 14 विकेट झटके थे और पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे। वहीं पहले सीजन में नोएडा सुपर किंग्स सेमीफाइनल हार गई थी।
भुवनेश्वर के अलावा लखनऊ ने दूसरे संस्करण के लिए समीर चौधरी, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रज निगम और आदित्य कुमार सिंह से करार किया। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रहे 23 प्रियम गर्ग भी टीम के साथ है।
नीलामी में टॉप 10 खिलाड़ी
- भुवनेश्वर कुमार – लखनऊ : 30,25,000
- शिवम मावी – काशी रुद्रांस : 20,50,000
- उवैश अहमद – मेरठ मावरिक्स : 20,00,000
- मोहसिन खान – कानपुर सुपर स्टार् : 19,25,000
- शोएब सिद्दीकी – कानपुर सुपर स्टार्स : 18,50,000
- शौर्य सिंह- कानपुर सुपर स्टार्स : 16,75,000
- सिद्धार्थ यादव – गोरखपुर लायंस : 15,50,000
- बाबी यादव- नोएडा किंग्स : 15,25,000
- रितुराज शर्मा – मेरठ मावरिक्स : 15,25,000
- कृतज्ञ कुमार सिंह – लखनऊ फाल्कंस : 13,75,000