यूपी टी-20 लीग की शुरुआत 25 अगस्त यानी रविवार से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रही है. टूर्नामेंट में फैंस को क्रिकेट और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने के लिए मिलने वाली हैं, जहां छक्के-चौकों की बरसाता फैंस को देखने के लिए मिलने वाली हैं.
ये यूपी टी-20 लीग का दूसरा सीजन है. इससे पहले 2023 में इसका पहला संस्करण हैं. इस टूर्नामेंट के लिए तमाम खिलाड़ी और सेलिब्रिटी राजधानी आ चुके हैं और टूर्नामेंट के भव्य आगाज की तैयारी में जुट गए हैं.
इसी कड़ी में आज यूपी टी-20 के चेयरमैन डीएस चौहान ने सीएम योगी से मुलाकात की. यूपी टी-20 लीग को देखने के लिए उन्होंने सीएम योगी को न्योता दिया है. इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी और डीएस चौहान ने प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों और प्रदेश में क्रिकेट के भविष्य को लेकर जरूरी कार्यों पर भी चर्चा की है.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में @UPCACricket के निदेशक एवं Governing Council के चेयरमैन श्री डी.एस. चौहान जी ने शिष्टाचार भेंट की।
महाराज जी को उन्होंने प्रदेश में प्रारंभ हो रही @t20uttarpradesh की रूपरेखा से अवगत कराया और मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/U4fcnovDVH
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 24, 2024
सीएम योगी ने प्रदेश में हो रहे खेल से जुड़े कामों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले टी20 टूर्नामेंट से कई अच्छे क्रिकेटर देश को मिलेंगे.
उन्होंने प्रदेश में क्रिकेट संबंधी अन्य कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं.
बताते चले कि, 25 अगस्त से राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम यूपी टी-20 लीग का शुभारंभ हो रहा है. यह लीग 14 सितंबर को संपन्न होगी.
लखनऊ फालकंस ने की मेट्रो की सवारी
शनिवार को लखनऊ फालकंस टीम ने मेट्रो का सफर किया। कप्तान प्रियम गर्ग और भुवनेश्वर कुमार समेत टीम के छह खिलाड़ी और कोच मृत्युंजय त्रिपाठी सुबह करीब 10 बजे इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे।
यहां यूपीएमआरसी के जीएम व निदेशक ने सभी का स्वागत किया। टीम हजरतगंज मेट्रो स्टेशन गई। वहां से रॉयल कैफे में चाट खाया। इसके बाद टीम मेट्रो से ही इंदिरानगर स्टेशन वापस लौटी।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : 25 अगस्त से शुरुआत, पहला मैच काशी व मेरठ के बीच