यूपी टी-20 लीग : 16 रन से नोएडा सुपर किंग्स ने दर्ज की जीत

0
89
UP T20 League @t20uttarpradesh

आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए यूपी टी-20 लीग के उद्घाटन मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने समर्थ सिंह (91 रन) की बेहतरीन पारी के बाद भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर, 16 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से कानपुर सुपरस्टार को 16 रन से हराकर अपने सफर का बेहतरीन आगाज किया।

ओपनिंग में नोएडा सुपर किंग्स की तरफ एस सिंह और शौकत मैदान में उतरे। दोनों ने धुआंधार आगाज किया, थोड़ी देर में टीम का एक विकेट चला गया। अंकित राजपूत की गेंद पर शॉट खेलने के बाद टीम को पहला झटका लगा।

नोएडा सुपर किंग्स ने पूरे ओवर खेलकर कानपुर सुपर स्टार्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में  कानपुर सुपर स्टार्स टीम 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी।

पारी के पहले 42 मिनट में कानपुर सुपर स्टार टीम के जहां तीन विकेट गिरे, 9 ओवर में टीम 60 रन ही बना सकी। कानपुर सुपर स्टार टीम को आदर्श सिंह के रूप में पहला झटका लगा। नमन तिवारी की गेंद पर वह कैच आउट हो गए। अभी तक टीम का स्कोर 28 रन का ही हो पाया।

नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से मिले 170 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कानपुर सुपर स्टार की ओर से आदर्श सिंह और राहुल राजपाल ने ओनिंग के तौर पर पिच पर डेब्यू किया। विरोधी टीम नोएडा सुपर किंग्स ने बॉलिंग में सबसे पहले भुवनेश्वर को अवसर दिया।

ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारों का कमाल, दर्शकों का कमाल

नोएडा सुपर किंग्स ने 120 रन की पूरी पारी खेलते हुए 6 विकेट गिर जाने पर कानपुर सुपर स्टार के सामने 170 रन का लक्ष्य खड़ा किया है।

नोएडा सुपर किंग्स 18 ओवर की पारी खेलकर 4 विकेट गिराने पर 144 रन बना चुकी थी। टीम 17 ओवर की पारी खेलकर 4 विकेट के चले जाने पर 131 रन बना चुकी थी।

नोएडा सुपर किंग्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा। चार विकेट गिराने के बाद टीम के आगे सामने वाली टीम को बेहतरीन टारगेट देने का दबाव बढ़ गया।

हालांकि अब तक टीम ने कुल 90 रन बना लिए थे। 12 ओवर की पारी खेल नोएडा सुपर किंग्स ने 3 विकेट के गिराने पर कुल 87 रन बनाए।

मैच में नोएडा सुपर किंग्स की टीम को दूसरा विकेट गिरा। 10 ओवर खेलकर अब तक की पारी में टीम ने 2 विकेट के गिराने पर कुल 76 रन बना लिए थे।

मैच के 7 ओवर पूरे हो चुके थे। नोएडा सुपर किंग्स ने 1 विकेट खोकर कुल 57 रन बनाए, जिसकी वजह से फील्डिंग टीम पर खासा दबाव देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here