लखनऊ: शनिवार शाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों के लिए जंग का अखाड़ा बनने जा रहा है। यूपी टी-20 लीग का बहुप्रतीक्षित फाइनल मौजूदा चैंपियन मेरठ मावरिक्स और सीजन की सबसे दमदार टीम काशी रुद्रास के बीच खेला जाएगा।
मुकाबला रात 7:30 बजे शुरू होगा और दर्शक दो सबसे ताक़तवर टीमों की टक्कर का रोमांच देखेंगे।
काशी रुद्रास – आत्मविश्वास से लबरेज़
इस सीजन में काशी रुद्रास ने शुरुआत से ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा। कप्तान करण शर्मा ने 11 मैचों में 454 रन ठोककर बल्ले से दम दिखाया है। वहीं गेंदबाज शिवम मावी (20 विकेट) और अटल बिहारी राय (19 विकेट) लगातार विपक्षी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे हैं।
फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण शर्मा ने कहा – “टीम का आत्मविश्वास बुलंद है, हम जीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
मेरठ मावरिक्स – खिताब बचाने की चुनौती
पिछली चैंपियन मेरठ मावरिक्स इस बार भी फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। हालांकि टीम को कप्तान रिंकू सिंह की कमी खलेगी, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी माधव कौशिक संभाल रहे हैं।
बल्लेबाज़ी में स्वास्तिक चिकारा (370 रन) और ऋतुराज शर्मा (354 रन) टीम की उम्मीदों का केंद्र होंगे। गेंदबाज़ी में कार्तिक त्यागी (17 विकेट) और जीशान अंसारी (15 विकेट) फिर से चमक दिखाने के लिए तैयार हैं।
प्रेस वार्ता में माधव कौशिक ने कहा – “हम खिताब बचाने के लिए दमदार खेल दिखाने को तैयार हैं।”
टूर्नामेंट की सफलता
यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा – “इस फाइनल के साथ यूपी का घरेलू क्रिकेट नई ऊँचाइयों पर पहुँच रहा है। खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों का उत्साह लीग को ऐतिहासिक बना रहा है।”
इकाना स्टेडियम में होने वाला यह फाइनल न सिर्फ चैंपियन तय करेगा, बल्कि यूपी टी-20 लीग के बढ़ते कद और क्रिकेटरों की नई पीढ़ी के आत्मविश्वास को भी सामने लाएगा।
ये भी पढ़ें : आखिरी ओवर के रोमांच में मेरठ पर भारी पड़ी काशी रुद्रास, फाइनल में एंट्री