इकाना में सजेगी यूपी टी-20 लीग 2025 की महफ़िल, मुकाबले 17 अगस्त से

0
25
फोटो : साभार गूगल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना खास होने वाला है, क्योंकि यूपीसीए अपनी लोकप्रिय यूपी टी-20 लीग 2025 यानि तीसरे सीजन के जरिए एक बार फिर से टी-20 का रंग जमाने को तैयार है। 17 अगस्त से 6 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी।

बॉलीवुड सितारों की चमक-धमक से सजे उद्घाटन समारोह के बाद पहला मुकाबला गत चैंपियन मेरठ मावरिक्स और पिछली बार की उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच 17 अगस्त को रात 7:30 बजे शुरू होगा।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूपीसीए का कहना है कि टूर्नामेंट का मकसद प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को बड़ा मंच देना है, ताकि वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकें।

ये भी पढ़ें : मेरठ के कर्ण शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी, नोएडा किंग्स ने 17.50 लाख में खरीदा

ये भी पढ़ें : UP T20 League : नीलामी के लिए मंच तैयार, 170+ खिलाड़ी मैदान में

ये भी पढ़ें : मेरठ मावरिक्स यूपी टी 20 सीजन टू चैंपियन, कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें : काशी रुद्रास ने जीती यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन की ट्राॅफी

टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी मैच इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। हर टीम में शानदार घरेलू और उभरते खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें:
  • मेरठ मावरिक्स
  • कानपुर सुपरस्टार्स
  • लखनऊ फॉल्कंस
  • गौर गोरखपुर लॉयंस
  • नोएडा किंग्स
  • काशी रुद्रास
यूपी टी-20 लीग 2025 –  (इकाना स्टेडियम, लखनऊ)
  • 17 अगस्त : मेरठ मावरिक्स vs कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
  • 18 अगस्त : काशी रुद्रास vs गौर गोरखपुर लॉयंस (3:00 PM)
  • 18 अगस्त : नोएडा किंग्स vs लखनऊ फॉल्कंस (7:30 PM)
  • 19 अगस्त : कानपुर सुपरस्टार्स vs काशी रुद्रास (3:00 PM)
  • 19 अगस्त : मेरठ मावरिक्स vs लखनऊ फॉल्कंस (7:30 PM)
  • 20 अगस्त : नोएडा किंग्स vs गौर गोरखपुर लॉयंस (3:00 PM)
  • 20 अगस्त : लखनऊ फॉल्कंस vs कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
  • 21 अगस्त : नोएडा किंग्स vs काशी रुद्रास (3:00 PM)
  • 21 अगस्त : मेरठ मावरिक्स vs गौर गोरखपुर लॉयंस (7:30 PM)
  • 22 अगस्त : नोएडा किंग्स vs कानपुर सुपरस्टार्स (3:00 PM)
  • 22 अगस्त : लखनऊ फॉल्कंस vs गौर गोरखपुर लॉयंस (7:30 PM)
  • 23 अगस्त : काशी रुद्रास vs मेरठ मावरिक्स (3:00 PM)
  • 23 अगस्त : गौर गोरखपुर लॉयंस vs कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
  • 24 अगस्त : मेरठ मावरिक्स vs नोएडा किंग्स (3:00 PM)
  • 24 अगस्त : काशी रुद्रास vs लखनऊ फॉल्कंस (7:30 PM)
  • 25 अगस्त : कानपुर सुपरस्टार्स vs मेरठ मावरिक्स (3:00 PM)
  • 25 अगस्त : काशी रुद्रास vs गौर गोरखपुर लॉयंस (7:30 PM)
  • 26 अगस्त : लखनऊ फॉल्कंस vs नोएडा किंग्स (3:00 PM)
  • 26 अगस्त : कानपुर सुपरस्टार्स vs काशी रुद्रास (7:30 PM)
  • 27 अगस्त : लखनऊ फॉल्कंस vs मेरठ मावरिक्स (3:00 PM)
  • 27 अगस्त : गौर गोरखपुर लॉयंस vs नोएडा किंग्स (7:30 PM)
  • 28 अगस्त : कानपुर सुपरस्टार्स vs लखनऊ फॉल्कंस (3:00 PM)
  • 28 अगस्त : नोएडा किंग्स vs काशी रुद्रास (7:30 PM)
  • 29 अगस्त : गौर गोरखपुर लॉयंस vs मेरठ मावरिक्स (3:00 PM)
  • 29 अगस्त : कानपुर सुपरस्टार्स vs नोएडा किंग्स (7:30 PM)
  • 30 अगस्त : गौर गोरखपुर लॉयंस vs लखनऊ फॉल्कंस (3:00 PM)
  • 30 अगस्त : काशी रुद्रास vs मेरठ मावरिक्स (7:30 PM)
  • 31 अगस्त : गौर गोरखपुर लॉयंस vs कानपुर सुपरस्टार्स (3:00 PM)
  • 31 अगस्त : मेरठ मावरिक्स vs नोएडा किंग्स (7:30 PM)
  • 1 सितंबर : लखनऊ फॉल्कंस vs काशी रुद्रास (7:30 PM)
  • 3 सितंबर : क्वालिफायर 1 (3:00 PM)
  • 3 सितंबर : एलीमिनेटर (7:30 PM)
  • 4 सितंबर : क्वालिफायर 2 (7:30 PM)
  • 6 सितंबर : फाइनल मुकाबला (7:30 PM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here