लखनऊ। यूपी में अभी तक घरेलू मैचों का आयोजन होता रहता है। घरेलू स्तर पर लोकल टूर्नामेंट की भरमार होती है यूपीसीए ने खुद की लीग शुरू कर रही है। आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 लीग का आगाज में सिर्फ दो दिन का समय बचा है।
यूपीसीए से मिली जानकारी के मुताबिक़ और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उद्घाटन समारोह वैसा होगा जैसा आईपीएल में होता है।
यूपीसीए सीईओ अंकित चटर्जी के मुताबिक, 30 अगस्त को कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, पांच बजे से फिल्मी सितारों के बीच रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ इस लीग के पहले सत्र को कामयाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। यूपीसीए हर वो चीज कर रहा है जो आईपीएल में नजर आती है। यूपी टी-20 लीग का उद्घाटन समारोह शानदार होने जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वालों का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, मीत ब्रदर्स नजर आएंगे। टी-20 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाये तो जियो को आधिकारिक रुप से अपना टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : जारी हुआ यूपी टी-20 लीग का शेड्यूल, 30 अगस्त से होगा आगाज
ऐसे में जियो सिनेमा पर लीग के सभी मैच देखने को मिलेंगे। वॉयकॉम 18 के प्रवक्ता ने कहा “हम जियो सिनेमा पर अपने क्रिकेट दर्शकों के लिए यूपी टी-20 लीग लाकर रोमांचित हैं। हमारा उद्देश्य जीयो सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट एक्शन को मुफ्त में उपलब्ध कराना है।
इस सुविधा से लोग एक उंगली के टैप पर यूपी टी-20 लीग के लाइव मैच और हाइलाईट्स देख सकते हैं। खिताबी मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल देखा जा सकता है। स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लीग के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच दिखाया जाएगा।