यूपी टी-20 लीग: लखनऊ फॉल्कंस ने भुवनेश्वर कुमार संग लॉन्च किया ऑफिशियल एंथम

0
70

लखनऊ। बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में यूपी टी-20 लीग में धमाल मचाने को तैयार लखनऊ फॉल्कंस टीम ने अपना ऑफिशियल एंथम लॉन्च किया।

इस अवसर पर टीम के कप्तान एवं भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के साथ खिलाड़ी प्रियम गर्ग, कृतज्ञ कुमार सिंह, किशन सिंह, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, कोच कमलकांत कनौजिया, कोच वक़ार सर तथा संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान मौजूद रहे।

कार्यक्रम में करीब दस हज़ार छात्रों की मौजूदगी में एंथम का जोश देखने लायक था। एंथम लॉन्च के मौके पर भुवनेश्वर कुमार ने कहा, “यह सीजन हमारे ऑफिशियल एंथम की तरह ही बेहद धमाकेदार होने वाला है।

हमारी टीम पूरी तरह तैयार है और किसी भी चैलेंज का सामना करने के लिए रेडी है।” छात्रों का उत्साह देखकर उन्होंने कहा कि “लखनऊ में क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि एक जुनून और धर्म है।”

“भुवी-भुवी” के नारों से गूंजा एसआर ग्रुप, लखनऊ फॉल्कंस ने दिखाई जीत की ललक

भुवनेश्वर कुमार ने छात्रों को ऑटोग्राफ दिए, उनके साथ सेल्फी ली और मैदान में क्रिकेट खेलते हुए एक शानदार शॉट लगाकर टीम के आत्मविश्वास का संदेश दिया कि इस बार यूपी टी-20 लीग का खिताब लखनऊ फॉल्कंस के नाम होगा।

इस मौके पर पीयूष सिंह चौहान ने कहा, “लखनऊ फॉल्कंस टीम को अपने बीच पाकर हम सभी बेहद उत्साहित हैं। खिलाड़ियों की तैयारी देखकर विश्वास है कि इस बार खिताब लखनऊ फॉल्कंस ही जीतेगी।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और लखनऊवासियों की ओर से टीम को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

पूरे आयोजन के दौरान मैदान “भुवी-भुवी” के नारों से गूंजता रहा। उमस भरी गर्मी के बावजूद छात्र ऑटोग्राफ और तस्वीरें लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे।

ये भी पढ़ें : इकाना में सजेगी यूपी टी-20 लीग 2025 की महफ़िल, मुकाबले 17 अगस्त से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here