लखनऊ। बुधवार को यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र के लिए होने वाली मिनी नीलामी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। एक दिवसीय इस नीलामी में 170 से अधिक प्रदेश के खिलाड़ी शामिल होंगे, जहां 45 स्लॉट्स के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, नीलामी में लखनऊ के 11 खिलाड़ी है।
इस बार की नीलामी में युवा प्रतिभाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। फ्रेंचाइज़ियां रणनीति के तहत चयन करेंगी और देखना होगा कि कौन खिलाड़ी कहां जाता है और किसकी बोली सबसे ऊंची लगती है।
ये भी पढ़ें : मेरठ मावरिक्स यूपी टी 20 सीजन टू चैंपियन, कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें : काशी रुद्रास ने जीती यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन की ट्राॅफी
टीमें और रिटेन खिलाड़ी
- मेरठ मावरिक्स : स्वास्तिक चिकारा, जीशान अंसारी, रिंकू सिंह, रितुराज शर्मा, यश, माधव कौशिक, अक्षय, दिव्यांश, रजत, रितिक, विजय और विशाल
- काशी रुद्रांस : करण शर्मा, शिवम मावी, शिव, सुनील, यशोवर्धन, अर्नव बलियान और अमर चौधरी
- कानपुर सुपरस्टार्स : मोहसिन खान, समीर रिजवी, आकिब खान, विनीत पनवार, शौर्य सिंह, आदर्श सिंह, मुकेश कुमार, शुभम मिश्रा, पंकज कुमार और अभिषेक पांडे
- लखनऊ फॉल्कंस : भुवनेश्वर कुमार, विप्रज निगम, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, समीर चौधरी, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह और प्रांजल सैनी
- गोरखपुर लॉयंस : ध्रुव जुरेल, यश दयाल, आर्यन जुयाल, अक्शदीप नाथ, शिवम शर्मा, अब्दुल रहमान, विजय यादव, अंकित चौधरी, रोहित द्विवेदी, हरदीप सिंह, विशाल निशाद और सिद्धार्थ यादव
- नोएडा किंग्स : मोहम्मद अमान, मोहम्मद शरीम, काव्या तेवतिया, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, अजय कुमार और राहुल राजपाल













