कप्तान नितीश राणा (64 रन) की पारी से यूपी टी-20 लीग में शनिवार को हुए मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने लखनऊ फॉल्कंस को आठ विकेट से मात दी। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जा रही लीग में नोएडा की तरफ से कप्तान नितीश राणा ने जोरदार बल्लेबाजी की जिससे टीम को लगातार तीसरे मैच में जीत मिली।
लखनऊ फॉल्कंस की आठ विकेट से शिकस्त
नितीश राणा ने 26 गेंदों में नौ छक्के, एक चौके से नाबाद 64 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच नितीश ने विशाल गौड़ की गेंद पर छक्का मार टीम को जीत दिलाई। आदित्य शर्मा ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। नोएडा सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैच के 11वें ओवर में कृतज्ञ सिंह की गेंद पर समर्थ सिंह (41) ने हरदीप सिंह को कैच दे दिया। 15वें ओवर पर अलमास शौकत (56) ने डीप फाइन लेग पर एक बड़ा शॉट मारा, प्रदीप यादव की गेंद पर अलमास ने सौर्य सिंह को कैच दे दिया।
इससे पहले लखनऊ फॉल्कंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 184 रनो का स्कोर खड़ा किया।
टीम की तरफ से प्रियम गर्ग ने 76 रन की कप्तानी पारी खेली । वहीं लखनऊ की पारी में चौथे ओवर में अंजनेय सूर्यवंशी (6) ने कुनाल त्यागी की गेंद पर प्रशांत वीर को कैच दे दिया था, जो कि टीम के लिए एक बड़ा झटका था। हर्ष त्यागी और कप्तान प्रियम गर्ग ने 101 रन की पार्टनरशिप की।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : लखनऊ फॉल्कंस की सुपर ओवर में जीत, फीका पड़ा गोस्वामी का कमाल
15वें ओवर में नमन तिवारी की गेंद पर हर्ष त्यागी ने प्रशांत वीर को कैच थमा दिया। उस टाइम हर्ष त्यागी का व्यक्तिगत स्कोर 72 रनों पर था।
कप्तान प्रियम गर्ग ने 45 गेंद में तीन चौके और पांच छक्कों से नाबाद 76 रन व कृतज्ञ सिंह ने 18 बॉलों पर तीन चौके, एक छक्के से नाबाद 27 रन की पारी खेली।