UP T-20 : नितीश राणा की पारी ने नोएडा सुपर किंग्स को दिलाई जीत

0
99
UP T20 League @t20uttarpradesh

नितीश राणा (86 रन) और अलमास शौकत (55 रन) की पारी के बाद भुवनेश्वर कुमार (3 विकेट) की जोरदार गेंदबाजी से यूपी टी-20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपर स्टार को आठ विकेट से हराया।

नोएडा के बल्लेबाज अलमास शौकत व सामर्थ सिंह ने एक अच्छी शुरुआत की। छठवें ओवर पर सामर्थ सिंह (18) विनीत पनवार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। दूसरे विकेट के लिए अलमास व कप्तान नितीश राणा के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई।

16वें ओवर में रिषभ राजपूत की गेंद पर नोएडा के अलमास शौकत (55) ने विकेट कीपर समीर रिजवी को कैच दे दिया। नितीश राणा ने कप्तानी पारी खेलते हुए छक्का जड़कर टीम को आठ विकेट से जिताया।

UP T20 League @t20uttarpradesh

उन्होंने 46 गेंदों पर 10 चौके व छह छक्के से नाबाद 86 रन बनाए। आदित्य शर्मा ने नाबाद 5 रन बनाए। ‌नोएडा के भुवनेश्वर मैन ऑफ द मैच बने।

इस मैच में पहले टॉस जीतकर कानपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कानपुर टीम की खराब आगाज की वजह से टीम का स्कोर 165 पर रुक गया। जवाब में नोएडा ने 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मैच के पहले ओवर में नोएडा के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सौरभ दुबे बिना रन बनाए अदित्य शर्मा को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 7वें ओवर में कुनाल त्यागी ने समीर रिजवी (37) को आउट कर दिया। 14वें ओवर में किशन की गेंद पर अंश यादव (32) ने ओशो मोहन को कैच दे दिया।

16वें ओवर पर नमन तिवारी की गेंद पर अक्शदीप नाथ (31) एलबीडब्ल्यू हो गए। 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर प्रांजल सैनी (6) ने आदित्य शर्मा को कैच दे दिया।

ये भी पढ़ें : UPT20: काशी रुद्र के खिलाफ नोएडा सुपर किंग्स विजयी

19वें ओवर पर भुवनेश्वर ने प्रशांत चौधरी (8) को आउट कर दिया। अंतिम ओवर में किशन की गेंद पर संदीप तोमर (40) ने प्रशांत वीर को आसान सा कैच दे दिया। कानपुर सुपर स्टार ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

नोएडा सुपर किंग्स ने 6 सितंबर को काशी के साथ हुए मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी। इस जीत में मैन ऑफ द मैच नोएडा के नितीश राणा को चुना गया था। उस समय नितीश ने बोला था कि प्रशांत वीर ने आखिरी ओवर में दो छक्के मारकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया था। इसलिए इसके असली हकदार वही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here