लखनऊ: आगामी नेशनल डेफ जूनियर एण्ड सब जूनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप एवं नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में यूपी की 82 सदस्यीय टीम भाग लेगी. चैंपियनशिप के लिए यूपी का दल बुधवार को इंदौर के लिए रवाना हो गया.
उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कौंसिल ऑफ दि डेफ (यूपीएससीडी) के चेयरमैन मुनव्वर अंज़ार के अनुसार ये राष्ट्रीय खेल 15 से 19 फरवरी 2023 तक इंदौर (मध्य प्रदेश) में ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कौंसिल ऑफ दि डेफ के अनुसार यूपी के मूकबधिर खिलाड़ी एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस एवं जूडो स्पर्धा में भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें : जूडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल से की मुलाकात
इस टीम को रवानगी से पहले इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में सुधीर हलवासिया एवं श्रीमती माधुरी हलवासिया ने ट्रैक सूट बाँटे. यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा प्रायोजित इन ट्रैक सूट्स को उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कौंसिल ऑफ दि डेफ (यूपीएससीडी) के चेयरमैन मुनव्वर अंज़ार के माध्यम से दिया गया.
इन मूकबधिर खिलाड़ियों के लखनऊ से इंदौर के सफ़र के लिए रेलवे से रिक्वेस्ट करके ट्रेन में एक बोगी लगवाई गई है ताकि खिलाड़ी बिना किसी परेशानी के इंदौर पहुंच सकें.
यूपी टीम इस प्रकार हैः-