लखनऊ। लखनऊ के आठ खिलाड़ियों ने पटना में 6 से 11 अगस्त तक होने वाली 22वीं राष्ट्रीय जूनियर वुशू चैंपियनशिप के लिए घोषित उत्तर प्रदेश वुशू टीम में जगह बना ली। चयनित यूपी टीम शनिवार को रवाना हो गई। यूपी टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कैंप की समाप्ति के बाद की गई।
टीम में लखनऊ के आठ खिलाड़ियों को मिली जगह
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी, और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय और उत्तर प्रदेश वुशू संघ के सचिव मनीष कक्कड़ ने खिलाड़ियों को को किट वितरित करते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
यूपी टीम में लखनऊ की मान्या, अनामिका, प्रियंका, शगुन, अनीश कुमार रावत, सुनीश कुमार, महेंद्र कुमार और अखिल कार्तिकेय चयनित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : इकाना स्टेडियम में पहली बार दिखेगी वनडे वर्ल्ड कप की रौनक
यूपी टीम इस प्रकार है:
- बालिका वर्ग
- ताउलू : मानया कक्कड़, अनामिका रावत, प्रियंका रावत, शगुन (सभी लखनऊ), सोनी नागर (गौतमबुद्ध नगर)
सांडा जूनियर : खुशी कश्यप (मेरठ), छवि शर्मा (गाजियाबाद), मेघा (मेरठ), अदिति सिंह (प्रयागराज), मानवी रावल (गौतमबुद्ध नगर) - सांडा यूथ : अनुसूया (बागपत), शैली चौधी (मेरठ), लिम्सी (बुलंद शहर)
- बालक वर्ग
- ताउलू: अनीश कुमार, सुनीश कुमार, महेंद्र (सभी लखनऊ), कृष शर्मा और अजीत कुमार (दोनों गौतमबुद्ध नगर)
- सांडा जूनियर : निखिल सोनी (आगरा), अनिकेत तोमर (शामली), अखिल कार्तिकेय (लखनऊ), प्रकाश सेठ(वाराणसी), कृष (मेरठ), तरुण कुमार ( गौतमबुद्ध नगर), आदतित्य कुमार(आगरा), अंश सहारन (मेरठ), शिवांग योगी (गौतमबुद्ध नगर),
- सांडा यूथ : नितिन (मेरठ), शिव पताप चौहान (आगरा), निशांत तोंगर (गौतमबुद्ध नगर), देव खैपाल, अखिल, अक्षय कुमार कमलजीत, पीत कुमार (सभी मेरठ)।