लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हसन अख्तर (3 विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से दी मात
एआर जयपुरिया क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में यूपी टिम्बर ने यूथ क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से मात दी। यूथ क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बल्लेबाज कप्तान सत्यम के भरोसे पर खरे नहीं उतर सके। टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले 32.1 ओवर में 130 रन ही बना सकी।
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सार्थक दीक्षित (2) और सौरभ सिंह (0) की सलामी जोड़ी कुल दो रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गयी। सार्थक का विकेट लेने के बाद हसन अख्तर ने अपने अगले ओवर में शौर्य पी. बिंद (0) को आउट किया। इसके बाद कुलदीप चौहान (9) को हसन की गेंद पर विकेटकीपर संकेत ने स्टंप किया। टीम 22 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी। इसके बाद कप्तान सत्यम अवस्थी ने 33 गेंदों पर 9 चौके से 43 रन की पारी खेली। सत्यम के बाद शिवम जायसवाल (32 रन, 44 गेंद, 3 चौके) व अरविंद यादव (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
यूपी टिम्बर क्लब से हसन अख्तर ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन और जमशेद आलम ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। यासिर तारिक को दो जबकि आतिफ साजिद व शौर्य सिंह को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में यूपी टिम्बर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज प्रभनूर सिंह (8) शक्ति वर्मा की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट होकर पवैलियन लौट गए। उस समय टीम का स्कोर मात्र दस रन था।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग : शौर्य का शतक, यूपी टिम्बर फाइनल में
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह ने 45 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से नाबाद 40 रन की पारी खेली। उनका साथ देते हए प्रियांशु श्रीवास्तव ने 44 गेंदों पर 5 चौके व तीन छक्के से 51 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा।
दूसरी ओर विपराज निगम ने 15 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 22 रन का योगदान दिया। यूथ क्रिकेट क्लब से शक्ति वर्मा व सत्यम अवस्थी को एक-एक विकेट मिले। विशेष पुरस्कारों में प्रियांशु श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, यासिर तारिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और विपराज निगम सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर (तीनों यूपी टिम्बर) चुने गए।