घर में यूपी वारियर्स की हार, गुजरात जायंट्स ने 81 रन से जीता मुकाबला

0
450
@bcci

लखनऊ। बेथ मूनी (नाबाद 96) की विस्फोटक पारी और हरलीन देओल (45) के बेहतरीन योगदान के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में यूपी वारियर्स को 81 रनों से मात दी।

इकाना स्टेडियम में 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स मात्र 36 रन के स्कोर तक टीम अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी।

गुजरात के गेंदबाजों के आगे यूपी वारियर्स के बल्लेबाज टिक नहीं सके और शुरुआती पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जबकि दो बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

ग्रेस हैरिस (25) ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन 10वें ओवर में तनुजा कंवर ने उन्हें पगबाधा आउट कर यूपी वारियर्स की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। शिनेल हेनरी (28) ने आक्रामक रुख अपनाया और 14 गेंदों में तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से रन बनाए, मगर तनुजा ने उन्हें भी चलता किया।

17वें ओवर में उमा छेत्री (17) का विकेट गिरा, जबकि उसी ओवर में काश्वी गौतम ने गौहर सुल्ताना (शून्य) को आउट कर गुजरात को नौवीं सफलता दिलाई। 18वें ओवर की पहली गेंद पर तनुजा कंवर ने सोफी एकल्सटन (14) को बोल्ड कर यूपी वारियर्स की पारी को 105 के स्कोर पर समेट दिया और गुजरात ने 81 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

इससे पहले, गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मूनी ने अपने डब्ल्यूपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और अपने आक्रामक अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 59 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : महिला प्रीमियर लीग : यूपी वारियर्स लगाएगी जीत के लिए पूरा जोर, गुजरात से होगी टक्कर

पहले ही ओवर में दयालन हेमलता (2) के आउट होने के बावजूद मूनी ने हरलीन देओल के साथ मिलकर आक्रामक बल्लेबाजी की। हरलीन ने 32 गेंदों में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाए, लेकिन 13वें ओवर में सोफी एकल्सटन की गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गईं।

गुजरात को इसके बाद कप्तान एश्ली गार्डनर (11) और डिएंड्रा डॉटिन (17) के रूप में दो और झटके लगे, जिससे टीम की रन गति थोड़ी प्रभावित हुई। 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने फ़ीबी लिचफ़ील्ड को आउट कर यूपी वारियर्स को राहत दिलाई।

यूपी वारियर्स की ओर से सोफी एकल्सटन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने दो विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा, शिनेल हेनरी और क्रांति गौड़ ने एक-एक विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here