यूपी की 22 युवा महिला क्रिकेटर्स को यूपी वॉरियर्स देगा विशेष प्रशिक्षण

0
26

लखनऊ। युवा लड़कियों की छिपी क्रिकेट प्रतिभा को निखारने और खेल के प्रति दिलचस्पी रखने वाली लड़कियों में आत्मविश्वास लाने के उद्देश्य से ‘चार कदम आगे क्रिकेट कैंप’ के माध्यम से यूपी के विभिन्न जिलों से 22 उभरती हुई महिला क्रिकेटरों का चयन किया गया।

ये 22 क्रिकेटर अब यूपी वॉरियर्स की सीनियर खिलाड़ियों के साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। आईटीसी आशीर्वाद द्वारा यूपी वॉरियर्स के सहयोग से प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित इस शिविर में आशीर्वाद और यूपी वॉरियर्स की टीम ने 10 से 16 वर्ष आयु की युवा महिला क्रिकेटरों को पेशेवर कोचिंग दी थी जिसमें से आज इन खिलाड़ियो का चयन किया गया।

इस कैंप के लखनऊ में आयोजित ग्रैंड फिनाले से 22 विजेताओं का चयन किया गया। इसमें लखनऊ की अंशिका पाल व अन्वेषा यादव को जगह मिली है।

इसके अलावा नोएडा से आरना गोस्वामी और निमिषा दीक्षित, आगरा से विनीता बघेल और वैष्णवी पाल, मेरठ से रिया भाटी और किंजल चौधरी, कानपुर से काव्या भंडोह और इसरा हक, सहारनपुर से शगुन राणा और जफीरा अंसारी, वाराणसी से प्रिया यादव और सोनी यादव,

झांसी से दीक्षा यादव और आराध्या सिंह, बरेली से कुब्बा अजीज और मानवी वर्मा, फिरोजाबाद से गुड्डन सिंह और अनन्या और गोरखपुर से संजना अंबेडकर और सुरभि भट्ट का चयन किया गया है। इस दौरान यूपी वॉरियर्स की प्रमुख खिलाड़ी अलाना किंग, राजेश्वरी गायकवाड़ और आरुषि गोयल भी मौजूद रहे।

इस कैंप में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और फिटनेस पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। मैदान पर प्रशिक्षण के अलावा, क्रिकेट क्विज़, फ्रीस्टाइल परफॉर्मेंस और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली चुनौतियों जैसे इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को संपूर्ण अनुभव प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें : घर में यूपी वारियर्स की हार, गुजरात जायंट्स ने 81 रन से जीता मुकाबला

आईटीसी लिमिटेड के चीफ डिजिटल मार्केटिंग ऑफिसर (सीडीएमओ) शुभदीप बनर्जी ने कहा कि इन युवा लड़कियों ने खेल के प्रति अविश्वसनीय प्रतिबद्धता और जुनून दिखाया है। हम उम्मीद करते हैं कि वे यूपी वॉरियर्स के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करेंगी।

यूपी वॉरियर्स (कैप्री स्पोर्ट्स) के सीओओ क्षेमल वैनगंकर ने कहा कि यह सफर यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि इन युवा क्रिकेटरों के लिए यह एक नई शुरुआत है। हमें विश्वास है कि वे आगे बढ़ेंगी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और एक दिन देश का नाम रोशन करेंगी।

अब इन विजेता युवा लड़कियों को यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों और कोचों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें पेशेवर स्तर की रणनीति, तकनीक और फिटनेस कार्यक्रमों का अनुभव मिलेगा।

इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर की प्रतिभा और पेशेवर क्रिकेट के बीच की खाई को पाटना है, जिससे भारत में महिला क्रिकेट के विकास के लिए आशीर्वाद और यूपी वारियर्स के साझा दृष्टिकोण को मजबूती मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here