सीनियर राष्ट्रीय वुशू में यूपी ने एक स्वर्ण सहित जीते 19 पदक

0
73

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की सीनियर वुशू टीम ने पुणे (महाराष्ट्र) में गत 26 जून से 2 जुलाई तक आयोजित 32वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, 7 रजत और 11 कांस्य सहित कुल 19 पदक जीते। यूपी के खिलाड़ियों की सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू संघ के अध्यक्ष सुहैल अहमद एवं महासचिव मनीष कक्कड़ ने बधाई दी।

इस प्रतियोगिता के सांडा वर्ग में गाज़ियाबाद के संतोष कुमार ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं गौतमबुद्धनगर के अभिषेक तंवर ने 90 किग्रा वर्ग, मेरठ की नैना चौधरी ने 56 किग्रा वर्ग, मेरठ के मिलन चपराना ने 65 किग्रा और मेरठ की ही माही राणा ने 75 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीते।

कांस्य पदक मेरठ के नितिन चौधरी को 65 किग्रा व गौतमबुद्धनगर के ऋषभ नागर को 75 किग्रा वर्ग में मिला। दूसरी ओर ताओलू वर्ग में खिलाड़ियो ने पदक जीते। इसमें आगरा के भानु सिंह ने चंगक्वान और जियांशु में दो रजत, गौतमबुद्धनगर की गिन्नी भाटी ने सिंगल वेपन में रजत जीते।

ये भी पढ़ें : अब इंडोनेशिया में कमाल दिखाने को यूपी की तनीषा सिंह तैयार

वहीं कांस्य पदक विजेताओं में मेरठ के रवि सूर्यवंशी ननगुन में, गौतमबुद्धनगर की अदिति भारद्वाज ने ट्रेडिशनल ताईचीक्वान में, गौतमबुद्धनगर की गिन्‍नी भाटी ने चंगक्वान में,

लखनऊ की रश्मि गुप्ता ने फ्लेक्सिबल इवेंट में, लखनऊ के हरि किशन मौर्या ने विंगचुन में, लखनऊ की मेनिका सिंह ने बगुआजहाँग में, लखनऊ के इरफ़ान ने दाओशू में और मेरठ की साक्षी जौहरी ने ताईचीक्वान में जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here