लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने 11वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में विजेता ट्रॉफी जीती. केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल (अपर प्रमुख सचिव खेल) ने पुरस्कार बांटे.
11वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता
इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी एवं महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रदेश सरकार से खेल विभाग की ओर से सारी सुविधायें जो नार्मल खेलों में दीं जा रही हैं वो सभी सुविधायें इन बच्चों को दिलवाने की घोषणा की.
पंजाब ने 6 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर सब जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता जीती जबकि राजस्थान ने 1 स्वर्ण, 02 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर बालक व बालिका वर्ग में उपविजेता ट्रॉफी जीती.
ये भी पढ़ें : पंजाब के जूडोकाओ ने पहले दिन जीते 5 गोल्ड
यूपी ने 3 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता जीती जबकि राजस्थान की टीम 2 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक जीतकर बालक व बालिका वर्ग की उपविजेता ट्रॉफी जीती.
मध्य प्रदेश 6 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर सीनियर बालक व बालिका वर्ग में विजेता व हरियाणा 3 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर बालक व बालिका वर्ग की उपविजेता ट्रॉफी जीत।
बेस्ट जूडोका अवार्ड
- सब जूनियर बालिका : स्नेहा (पंजाब)
- सब जूनियर बालक : गगनदीप (पंजाब)
- जूनियर बालिका : आंचल (यूपी)
- जूनियर बालक : दीपक (हरियाणा)
- सीनियर महिला : कोकिला (हरियाणा)
- सीनियर पुरुष : कपिल परमार (मध्य प्रदेश)