लखनऊ। उत्तर प्रदेश टीम ने त्रिवेंद्रम में गत 11 से 13 अगस्त तक आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। इस नेशनल चैंपियनशिप में केरल ओवरऑल विजेता बना जबकि हरियाणा को तीसरा स्थान मिला।
प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि यूपी ने शानदार प्रदर्शन के साथ दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक अपने नाम किए।
प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल के अनुसार लखनऊ की लवली ने जूनियर महिला 55 किग्रा फाइट और वाराणसी के अभय सैनी ने जूनियर 60 किलोग्राम बालक फाइट में स्वर्ण पदक जीते। नितेश कुमार को 60 किलोग्राम सीनियर वर्ग में रजत और पवन साहनी को हाई किक मे कांस्य पदक मिला।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय कलारीपयट्टू : यूपी के खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण व एक रजत
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होने वाले नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
वहीं अन्य प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों के फाइनल चयन के लिए सितंबर माह में लखनऊ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और चयनित प्रदेश टीम के लिए प्रशिक्षण कैंप का भी संचालन होगा।