यूपी योद्धाज को लगातार तीसरी जीत की तलाश, हरियाणा स्टीलर्स से होगी टक्कर

0
48

नई दिल्ली : लगातार दो जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज़ यूपी योद्धाज अब अपनी विजयी लय को आगे बढ़ाने के इरादे से 16 अक्टूबर को रात 9:30 बजे नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हरियाणा स्टीलर्स का सामना करेंगी।

15 मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर मौजूद योद्धाज प्लेऑफ या प्ले-इन ज़ोन की दौड़ में मजबूती से टिके हुए हैं, और स्टीलर्स पर जीत उनके सीज़न के पुनरुत्थान को और मज़बूत कर सकती है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत 5 सितंबर को हुई थी, जिसमें यूपी योद्धाज को 32-37 से मामूली अंतर से हार झेलनी पड़ी थी।

वह मुकाबला आख़िरी पलों तक बराबरी पर टिका रहा था। इस बार, बेहतर तालमेल और सभी विभागों में सटीक निष्पादन के बल पर यूपी की टीम उन बारीक अंतरालों को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश करेगी। टीम की प्रगति पर बात करते हुए सहायक कोच उपेन्द्र मलिक ने कहा, “हमारे कैंप में विश्वास कभी कम नहीं हुआ।

हर खिलाड़ी अपनी भूमिका और हमारे खेल की भावना को भली-भांति समझता है। पिछली दो जीतों ने दिखा दिया कि जब हम आत्मविश्वास और स्पष्ट सोच के साथ खेलते हैं तो क्या कर सकते हैं। अब हमारा लक्ष्य इसी लय को बनाए रखना और इसे पूरे सीज़न तक ले जाना है।” टीम के फॉर्म में लौटने में गुमान सिंह का शानदार प्रदर्शन अहम रहा है।

पिछले मैच में उनके 14 अंकों की दमदार रेडिंग ने उनकी निरंतरता और संयम को दर्शाया। भवानी राजपूत और गगन गौड़ा ने भी रेडिंग विभाग में अहम योगदान दिया है, जिससे यूपी की आक्रमण पंक्ति गहराई और संतुलन से भरपूर नज़र आ रही है। डिफेंस में हितेश और कप्तान सुमित की जोड़ी ने भी बेहतरीन तालमेल दिखाया है।

दोनों ने समयानुसार टैकल और सटीक पोज़िशनिंग से रक्षा पंक्ति को मजबूती दी है। पिछले दो मैचों में टीम की रक्षात्मक रणनीति और आत्मविश्वास दोनों में निरंतर सुधार देखने को मिला है।

हरियाणा स्टीलर्स अपनी मज़बूत डिफेंस और तेज़ ट्रांज़िशन के लिए जानी जाती है, लेकिन लय और विश्वास के इस दौर में यूपी योद्धाज पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेंगी। अपने योद्धा-जैसे जज़्बे के साथ प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की राह पर एक और निर्णायक कदम बढ़ाने के लिए तैयार है यूपी की यह टीम।

ये भी पढ़ें : तमिल थलाइवाज के खिलाफ जीत से यूपी योद्धाज की शीर्ष आठ में इंट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here