नई दिल्ली। यूपी योद्धाज को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 90वें और अपने 16वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स के हाथों 26-53 के अंतर से हार मिली लेकिन दो मैच बाकी रहते यूपी अब भी शीर्ष-8 की दौड़ में बरकरार है।
इस मैच में नए खिलाड़ी केशव ने चमक दिखाई औऱ यही इस टीम को नई ऊर्जा देने के लिए काफी है। यूपी के लिए गगन गौड़ा ने सबसे अधिक सात अंक लिए लेकिन केशव ने पांच अंक लेकर प्रभावित किया।
साथ ही डिफेंस में हितेश (3) और आशू (2) अच्छा खेले। अब यूपी को दो मैच और खेलने हैं। यह टीम अंक तालिका में अभी 10वें स्थान पर है लेकिन अपने अगले दो मुकाबले जीतकर यह शीर्ष-8 में जगह बनाते हुए प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने का माद्दा रखती है। बहरहाल, यूपी के सुपरस्टार रेडर गगन ने बोनस के साथ शुरुआत की।
हरियाणा ने इसके बाद लीड ली लेकिन गुमान ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर बराबर कर दिया। नौवें मिनट में यूपी सुपर टैकल की स्थिति में आई और इसी दौरान भवानी ने उसके लिए बोनस लिया लेकिन इसके बाद यूपी आलआउट नहीं बचा सकी। आलइन के बाद गगन ने साहिल को बाहर किया।
अगली रेड पर भी गगन ने बोनस लिया लेकिन दुर्भाग्य से लपक लिए गए। इस बीच केशव ने बोनस लिया और फिर आशू के साथ मिलकर शिवम को सुपर टैकल कर लिया। गगन का रिवाइवल हुआ और आते ही उन्होंने बैककिक पर साहिल का शिकार कर लिया। फिर केशव ने एक और बोनस लिया लेकिन यूपी दूसरा आलआउट नहीं बचा सकी।
हाफटाइम तक हरियाणा 26-12 से आगे थे। हाफटाइम के बाद गगन ने एक बार फिर साहिल को बाहर किया और फिर शिवम का शिकार कर लिया। गगन ने फिर एक अंक लिया औऱ फिर गुमान ने राहुल को बाहर कर स्कोर 18-28 कर दिया। इस बीच आशू-महेंदर ने विनय को लपक हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।
हरियाणा ने हालांकि सुपर टैकल के दो अंक लिए लेकिन भवानी ने जयदीप को आउट कर उसके लिए फिर वही स्थिति बहाल कर दी।
अबकी बार हरियाणा ने भवानी को सुपर टैकल कर लिया। 10 मिनट बचे थे और हरियाणा 32-21 से आगे थे। यूपी को इसके बाद एक और आलआउट झेलना पड़ा लेकिन इसके बाद उसने विनय का शिकार कर लिया। फिर यूपी के डिफेंस ने घनश्याम को भी लपक लिया।
ये भी पढ़ें : पीकेएल-12 : पटना पाइरेट्स की टाईब्रेकर में जीत, बेंगलुरू बुल्स को दी शिकस्त
ये भी पढ़ें : यूपी योद्धाज को लगातार तीसरी जीत की तलाश, हरियाणा स्टीलर्स से होगी टक्कर