लखनऊ। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन (यूपीएए) ने डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसिएशन (डीएए) कानपुर की मान्यता फिर से बहाल कर दी है।
इस बारे में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व सचिव पीके श्रीवास्तव ने डीएए कानपुर की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया असंवैधानिक रूप से और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के आवश्यक अनुमोदन के बिना की थी।
इसके अलावा एथलेटिक्स कानपुर का गठन और मान्यता डॉ. देवेश दुबे और पीके श्रीवास्तव को व्यक्तिगत रूप से लाभ पहुंचाने के इरादे से किया गया था। इन हालत को देखते हुए यूपीएए की मेरठ में गत 11 जनवरी को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग में डीएए कानपुर को फिर से संबद्धता प्रदान कर दी है।
ये भी पढ़ें : नरेंद्र कुमार अब यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्णकालिक सचिव
इसके साथ ही कानपुर में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं व गतिविधियों के आयोजन के लिए अधिकृत निकाय के रूप में डीएए कानपुर को फिर से जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके अध्यक्ष केएन पाण्डेय व सचिव नरेश कुमार चौधरी होंगे। इसके अलावा अन्य इकाईयों द्वारा कानपुर में आयोजित कोई भी एथलेटिक्स गतिविधि मान्य नहीं होगी।
बताते चले कि एएफआई परिपत्र संख्या 52 के अनुसार, एएफआई की अनुमति के बिना किसी भी जिला इकाई को असंबद्ध नहीं किया जा सकता। हालांकि पीके श्रीवास्तव ने एएफआई से आवश्यक अनुमोदन के बिना कई जिला इकाइयों को असंबद्ध कर दिया था।