कानपुर। उत्तर प्रदेश के अंपायरों व स्कोररों के लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में प्रदेश भर के अंपायरों व स्कोररों ने हिस्सा लिया।
गत 12 से 14 अगस्त तक कानपुर में आयोजित इस कोर्स में प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी, अनुराग राठौड़ (बीसीसीई पैनल)व एपी सिंह (यूपीसीए पैनल अंपायर) और पी जयपाल (सीनियर बीसीसीआई एजुकेटर-स्कोरिंग) व एसपी सिंह (इंटरनेशनल स्कोरर बीसीसीआई पैनल) ने प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानाकारियां दी।
इस दौरान सभी को खेल की नवीनतम परिस्थितियों, संशोधनों के बारे में जानकारी देने के साथ खेल के दौरान उनकी क्षमताओं और उसे लागू करने का मूल्यांकन किया गया।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : 25 अगस्त से शुरुआत, पहला मैच काशी व मेरठ के बीच
ये भी पढ़ें : तीन महिलाओं ने उत्तीर्ण की यूपीसीए की स्कोरिंग परीक्षा
इसी के साथ डा.गौर हरि सिंहानिया क्रिकेट अकादमी (यूपीसीए) के सीईओ दीपक शर्मा ने बताया कि कोर्स में 34 अंपायरों व 17 स्कोररों ने हिस्सा लिया। इसमें से 11 अंपायरों व 9 स्कोररों) को प्रमुख टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए अपग्रेड किया गया।
इसके साथ ही अन्य अंपायरों और स्कोररों को परिवर्तनों और संशोधनों के साथ तालमेल बिठाने और आगे अनुभव प्राप्त करने की सलाह दी गई, हालांकि उन्होंने राज्य के रूप में बने रहने के लिए पात्रता मानदंड के न्यूनतम बेंचमार्क को मंजूरी दे दी।
उन्नत अंपायर ए श्रेणी (योग्यता क्रम में)
- रोहित यादव श्रेणी ‘ए’
- सतीश कुमार पांडेय श्रेणी ‘ए’
- जतिंदर सिंह श्रेणी ‘ए’
- रवि कौशिक श्रेणी ‘ए’
- देवेश शर्मा श्रेणी ‘ए’
- आयुष वत्स श्रेणी ‘ए’
- विशाल वर्मा श्रेणी ‘ए’
- मो. आदिल श्रेणी ‘ए’
- उत्कर्ष मौर्या श्रेणी ‘ए’
- पीसी निर्मल श्रेणी ‘ए’
- अर्पित पांडेय श्रेणी ‘ए’
उन्नत स्कोरर – श्रेणी ए और बी+
- मो. कासिम श्रेणी ए
- अशर ख़ालिद श्रेणी ए
- भूषण मिश्रा श्रेणी ए
- आशुतोष बाजपेयी श्रेणी ए
- दीपेन्द्र सिंह श्रेणी ए
- विजय सागर श्रेणी बी+
- प्रगति तिवारी श्रेणी बी+
- आदित्य तिवारी श्रेणी बी+
- अपूर्व यादव श्रेणी बी+