लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में 19वें एशियन गेम्स एवं पैरा एशियन गेम्स में यूपी के पदक विजेताओं व प्रशिक्षकों के साथ गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओ का जनवरी के अंतिम सप्ताह में सम्मान किया जा रहा है।
19वें एशियन गेम्स, पैरा एशियन गेम्स व 37वें राष्ट्रीय खेलों में यूपी के पदक विजेताओं का होगा सम्मान
इस अवसर पर इन खेलों में यूपी के प्रतिभागी खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा और सभी को नगद पुरस्कार व ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस फैसले की उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने जमकर सराहना की है।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की सरकार की तारीफ, बोले-यूपी बन रहा है खेलों का नया गढ़
उन्होंने कहा कि योगी सरकार खेलों को लगातार बढ़ावा दे रही है और गांव-गांव में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम कर रही है। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि योगी सरकार खिलाड़ियों को हर वो सुविधा दे रही जिसकी उन्हें दरकार है। इसका फायदा आने वाले समय में देखने को मिलेगा।
बताते चले कि 19वे एशियन गेम्स एवं पैरा गेम्स में प्रतिभागी यूपी के खिलाड़ी व प्रशिक्षको या पदक विजेता खिलाड़ी व उनके प्रशिक्षको के साथ गोवा में आयोजित 37वे नेशनल गेम्स में प्रतिभागी खिलाड़ी व उनके प्रशिक्षको और पदक विजेता खिलाड़ी व उनके प्रशिक्षको को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगद पुरस्कार व ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस विषय में समस्त जिलों के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारियो द्वारा इन सभी खिलाड़ियों के रहने व आने जाने की व्यवस्था की जाएगी। ये सम्मान समारोह आगामी 27 जनवरी 2024 को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।