लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भव्य बघेल, आकाश सिंह, भूमेश उतरानी ने डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में पुरुष एकल के तीसरे राउंड में प्रवेश किया।
डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
वहीं पुरुष युगल मे उत्तर प्रदेश के शिवम श्रीवास्तव व प्रदीप चौधरी और अभय सिंह व शशिकांत राठी की जोड़ी भी तीसरे दौर में पहुंची।
पुरुष युगल मे यूपी के शिवम व प्रदीप और अभय व शशिकांत राठी भी आगे बढ़े
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर विनय खंड स्टेडियम व गोमतीनगर विजयंत खंड के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित क्वालीफाइंग मुकाबलों के दूसरे राउंड में यूपी के कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।
पुरुष एकल में
यूपी के भव्य बघेल ने महाराष्ट्र के अनुष गांधी को 15-4, 15-8 से हराया। इस वर्ग में जीत दर्ज करने वाले यूपी के अन्य खिलाड़ियों में शिवम श्रीवास्तव ने उत्तराखंड के मानस पंत को 15-8, 15-5 से, गुरप्रीत कुमार ने महाराष्ट्र के कृष्णा को 15-13, 15-9 से, दिविज सिंह ने पश्चिम बंगाल के ईशान को 16-14, 15-17, 17-15 से, शांतनु शर्मा ने तमिलनाडु के प्रद्याधीश को 15-12, 15-12 से, हर्षित तोमर ने हरियाणा के स्पर्श को 15-10, 16-14 से और अंश विशाल गुप्ता ने दिल्ली के तरुण सहारावत को 15-6, 15-6 से हराया।
दूसरी ओर यूपी के शिवम कुमार पटेल, अनुज कुमार गौतम, देवांश, अयान खान को हराया। वहीं यूपी के आकाश सिंह, हुसैन अंसारी, निपुन त्यागी, भूमेश उतरानी, वेदांश को दूसरे राउंड में वाकओवर मिला।
महिला एकल में
यूपी की स्नेहा सिंह ने महाराष्ट्र की सान्वी को 15-12, 15-16 से व यूपी की सिमरन चौधरी ने पंजाब की असप्रीत कौर को 15-16, 15-10 से हराया।
पुरुष युगल में
रजत भारद्वाज व अयान खान (राजस्थान/यूपी) ने हिशाम अजीज व हरिकेश वर्मा को 15-11, 15-13 से हराया। इयके अलावा मेजबान यूपी के लिए प्रदीप चौधरी व शिवम श्रीवास्तव ने हरियाणा के आकाश व अमन को 15-12, 15-12 से, शशिकांत राठी व अभय सिंह ने दिल्ली के नमन व उत्सव को 15-11, 11-15, 15-13 से, प्रीत सचदेवा व अभिलाव ने अक्सिव व कार्तिक को 11-15, 15-6, 20-18 से, अंकित कुमार व प्रतीक श्रीवास्तव ने अनिरूद्ध व स्पर्श को 15-8, 15-7 से और कपिल चौधरी व पीयूष कुमार ने श्रेयांश सिंह व हर्षित श्रीवास्तव को 15-12, 15-11 से हराया।