लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश ने द्वितीय इंडियन बैंक सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हार का सामना पड़ा। आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 66 रन से हराया। इसके अलावा आज हरियाणा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, विदर्भ व पश्चिम बंगाल ने भी जीत हासिल की।
हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया। रमेश ने 52 गेंदों पर 4 चौके व सात छक्के से नाबाद 82 रन की पारी खेली। जवाब में उत्तर प्रदेश लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.3 ओवर में 85 रन ही बना सका।
ये भी पढ़े : पीएम ने दिव्यांग शब्द कहकर दिव्यांगजनों में भरा नया जोश : सीएम योगी
टीम से हरिवंश (25) और वारिश (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अन्य मैचों में हरियाणा ने बिहार को सात विकेट से, चंडीगढ़ ने छत्तीसगढ़ को 83 रन से,
आंध्र प्रदेश ने हैदराबाद को नौ रन से, महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 63 रन से, तमिलनाडु ने गुजरात को तीन विकेट से, विदर्भ ने बड़ौदा को 76 रन से और पश्चिम बंगाल ने पंजाब को 23 रन से हराया।