लखनऊ। टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता पैरा शटलर व यूपी के आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई ने थाईलैँड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे का परचम लहरा दिया है।
वर्तमान में खेलकूद विभाग में सचिव पद पर तैनात सुहास एल वाई ने थाईलैंड के पट्टाया में गत 9 से 14 मई तक आयोजित टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में हमवतन सुकांत कदम को हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की।
पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में हमवतन सुकांत कदम को 21-14, 17-21, 21-11 से दी मात
उन्होंने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-11 से हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। सुहास ने पहला गेम 21-14 से अपने नाम किया। वहीं दूसरे गेम मे सुकांत कदम भारी पड़े जिन्होंने कुछ उम्दा शॉट खेलते हुए उन्हें कड़ी टक्कर दी और संघर्ष के बाद 21-17 से जीत अपने नाम की।
तीसरे व निर्णायक गेम में सुहास ने प्रतिद्वंद्वी को अपने करारे स्मैश से छकाया और शानदार कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए यह गेम 21-11 से जीतने के साथ फाइनल और खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले सेमीफाइनल में सुहास एलवाई ने इंडोनेशिया के हिकमत रमदानी को 21-14-21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति को करीब से जानेंगे देश भर के युवा खिलाड़ी
उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान को 21-13, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया था। सुहास एलवाई खेलकूद विभाग में सचिव पद पर तैनाती से पहले गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
🥇 It’s a GOLD for @suhas_ly in the SL4 category at the Thailand Para Badminton International 2023 👏🏻 We are proud of you sir #badminton @UPGovt @navneetsehgal3 @Paralympics @bwfmedia pic.twitter.com/aJAD3zC8II
— Uttar Pradesh Sports (@UPGovtSports) May 14, 2023
सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 ने पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में रजत पदक जीता था और वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले आईएएस अधिकारी बने थे।
ये भी पढ़ें : पैरालंपिक-2024 में जीतेंगे आठ पदक, महिलाओं की अधिकतम भागीदारी : गौरव खन्ना
बताते चले कि उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर सुहास एलवाई मूल रूप से कर्नाटक में शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। उनकी गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी के पद पर तैनाती कोविड-19 महामारी काल के समय मार्च 2020 में हुई थी।
Congratulations Suhas , we are proud of you 👍 @myogiadityanath @UPGovt https://t.co/5jNSjx2KL8
— Navneet Sehgal (@navneetsehgal3) May 14, 2023
उन्होंने आजमगढ़ में जिलाधिकारी के पद पर तैनात भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना के प्रोत्साहन पर पैरा बैडमिंटन की प्रैक्टिस शुरू की थी और फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई टूर्नामेंटों में लगातार देश के लिए पदक जीत रहे हैं।
ये भी पढ़ें : प्रदेश का मान बढ़ाने वाली खेल प्रतिभाओ को घर में मिला सम्मान
वहीं जीत के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुहास एलवाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी कि वो इस चैंपियनशिप के लिए मैं काफी समय से तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थाईलैंड में हुई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में ये सफलता हासिल करने के बाद अब मेरा ध्यान आगामी इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने पर है।