राष्ट्रीय कलारीपयट्टू में यूपी के लकी को रजत, पवन काे कांस्य

0
322

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की टीम ने त्रिवेंद्रम में चल रही 14वीं राष्ट्रीय कलारीपयट्टू चैंपियनशिप के पहले दिन उत्तर प्रदेश टीम  की ओर से शनिवार को वाराणसी के पवन साहनी ने कांस्य व रविवार को लखनऊ के लकी ने हाई किक में रजत पदक जीता।

प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में पवन साहनी ने 9 फुट 3 इंच ऊंची हाइट पर बॉल को किक करके कांस्य पदक जीता। इस वर्ग में जबकि तमिलनाडु के सुमन ने 9 फुट 6 पर स्वर्ण पदक और जम्मू कश्मीर के इकबाल ने 9 फुट 4 इंच पर रजत पदक प्राप्त किया।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश की 32 सदस्यीय कलारीपयट्टू टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग

सब जूनियर वर्ग में लखनऊ के लकी सिंह गौतम ने 8 फुट 6 इंच किक पर रजत पदक हासिल किया। केरल के शिबू ने 8 फिट 7 इंच पर स्वर्ण पदक और आसाम के जकारिया इस्लाम ने 8 फुट 3 इंच ऊंची गेंद को किक करके कांस्य पदक अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here