लखनऊ। शीर्ष वरीय यूपी के ओम यादव और शक्ति मिश्रा ने आइटा चैंपियनशिप सीरीज (बालक व बालिका अंडर-18) सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ क्रमश: बालक व बालिका एकल खिताब जीत लिए।
आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में संपन्न टूर्नामेंट में आज बालक एकल में जीत के साथ ओम यादव ने दोहरे खिताब अपने नाम कर लिए। ओम ने बालक एकल फाइनल में छठी वरीय अनिकेत श्रीवास्तव को 6-2, 4-6, 6-3 से हराकर विजेता ट्राफी जीत ली।
आइटा चैंपियनशिप सीरीज (बालक व बालिका अंडर-18) सीरीज टेनिस टूर्नामेंट
ओम ने शानदार सर्विस और ग्राउंड स्ट्रोक्स के दम पर जीत हासिल की। इससे एक दिन पहले ओम यादव ने बालक युगल खिताब जीता था। दूसरी ओर बालिका एकल फाइनल में शीर्ष वरीय शक्ति मिश्रा ने चौथी वरीय शताक्षी तिवारी को 6-1, 6-1 से एकतरफा मात दी।
बालिका युगल के फाइनल में यूपी की शताक्षी तिवारी और नंदिनी की जोड़ी ने वैष्णवी और रायसा कमल की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।
ओम यादव ने लगातार दूसरे टूर्नामेंट में जीते दोहरे खिताब
बताते चले कि इससे एक दिन पहले बालक युगल में ओम यादव ने अनिकेत श्रीवास्तव के साथ जोड़ी बनाकर खेलते यूपी के ही फैज़ अली किदवई व सानिध्य धर द्विवेदी को 6-3, 6-4 से हराया। ओम यादव ने हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक अन्य टूर्नामेंट में बालक अंडर-18 में दोहरे खिताब जीते थे।
ये भी पढ़ें : आइटा टेनिस : यूपी के ओम यादव ने जीते दोहरे ख़िताब