लखनऊ। यूपी के शिवम श्रीवास्तव, जुनैद अंसारी, भव्य बघेल, अभिनव वर्मा व सुजाता सिंह योनेक्स-सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के गुरुवार से शुरू हुए क्वालीफाइंग मुकाबलों में जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।
डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
क्वालीफाइंग मुकाबले बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर विनय खंड स्टेडियम व गोमतीनगर विजयंत खंड के बैडमिंटन कोर्ट मे किए जा रहे है। पुरुष एकल क्वालीफिकेशन डी में यूपी के शिवम श्रीवास्तव ने हरियाणा के सत्यम प्रताप दहिया को 15-13, 15-11 से हराया।
मिश्रित युगल में यूपी के कुंवर शिवांग व सुजाता सिंह ने अमृत मोहंती व श्रुति माधव फानसे (ओडिशा/महाराष्ट्र) को 15-9, 15-8 से हराया। वहीं शशांक छेत्री व श्रावणी वालेकर (उत्तराखंड/महाराष्ट्र) ने यूपी के कुमार यश व अमोलिका सिंह को 15-12, 15-7 से और प्रकाश राज एस. व कर्णिका श्री एस. (कर्नाटक) ने अभिषेक कुशवाहा व कृष्णा नेहा (यूपी/केरल) को 15-7, 15-13 से हराया।
महिला एकल में यूपी की काजल पंवार ने तमिलनाडु की अक्षया ए. को 15-10, 15-11 से हराया। वहीं दिल्ली की श्रीजा गुप्ता ने यूपी की तनिष्का अरोड़ा को 15-6, 15-10 से पराजित किया।
पुरुष एकल क्वालीफिकेशन ए में यूपी के जुनैद अंसारी ने हरियाणा के अभय सिंह को 15-11, 10-15, 15-5 से, यूपी के भव्य बघेल ने राजस्थान के भव्य श्रीमाली को 15-13, 13-15, 15-9 से, यूपी के गुरप्रीत कुमार ने गोवा के प्रतीक महाजन को 13-15, 15-9, 16-14 से पराजित किया।
पुरुष युगल में तमिलनाडु के किशोर बी.व केशव दुवारी ने यूपी के अखिलेश कुमार कश्यप व सोहन साहू को 15-6, 15-13 से पराजित किया। महिला एकल क्वालीफिकेशन में यूपी की निशिका सिंह और पुरुष एकल क्वालाफिकेशन डी में यूपी के आदित्य दुबे ने जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के कार्तिक का पंजा, यूपी के शिवम यादव की खिताबी चौकड़ी