आल इंडिया बैडमिंटन में यूपी की सोनाली ने जीता स्वर्ण पदक

0
31

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सोनाली सिंह ने हैदराबाद में 8 से 15 मई तक आयोजित योनेक्स सनराइज आल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल में स्वर्ण पदक जीता।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की स्टार महिला खिलाडी सोनाली सिंह ने रोमांचक फाइनल में अमृता प्रथमेश के साथ खेलते हुए दिया भीमैया और बरूणी परस्वा को 12-21, 22-20, 12-21 के स्कोर से हराया।

उनकी दृढता रणनीतिक खेल और शानदार समन्वय ने उन्हे शीर्ष स्थान दिलाया जो उनके कैरियर मेे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और अकादमी की शीर्ष खिलाड़ियों को तैयार करने की प्रतिष्ठा को मजबूत करता है।

हैदराबाद मे सोनाली सिंह और अमृता की बड़ी जीत बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के लिए बड़े गर्व का क्षण है, जो अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ से कोचिंग के माध्यम से चैम्पियन तैयार करना जारी रखे हुए है। सोनाली सिंह ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि ’अमृता के साथ स्वर्ण जीतना एक अविस्मरणीय क्षण है।

मै अपने कोच, अपनी जोडीदार, और बीबीडी यूपी बैड़मिंटन अकादमी के अटूट समर्थन के लिए आभारी हॅू। यह जीत मझे और अधिक हासिल करने की प्रेरणा देती है। इस सफलता पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (चेयरमैन प्रसार भारती) एवं सचिव डा.सुधर्मा सिंह ने बधाई दी।

ये भी पढ़ें : इंडियनऑयल यूटीटी सीजन 6 का आगाज़ 31 मई से, ओपनिंग डे पर दो बड़े मुकाबले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here