लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ के संस्थापक निदेशक डॉ जीके गोस्वामी तथा डॉ. नील जैन (आईआरएस) एडिशनल डायरेक्टर जनरल(NADT) क्षेत्रीय परिसर लखनऊ के बीच निदेशक कार्यालय यूपीएसआईएफएस, लखनऊ में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
इस अवसर संस्थान संस्थापक निदेशक यूपीएसआईएफएस, लखनऊ ने कहा कि नेशनल एकेडमी ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स लखनऊ के साथ हमारा यह एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन है।
एम्ओयू का उद्देश्य संस्थागत संबंध को बढ़ावा देना है : डॉ.जीके गोस्वामी
समझौता कि शर्तो को स्वीकार कर दोनों संस्थान अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण और बौद्धिक क्षमता निर्माण पर कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य यूपीएसआईएफएस और एनएडीटी, आरसी, लखनऊ के बीच एक संस्थागत संबंध को बढ़ावा देना है ताकि शैक्षणिक क्षेत्रों में संभावित सहयोग के लिए रास्ते तलाशे जा सकें और प्रौद्योगिकी, सॉफ्ट कौशल के क्षेत्रों में हितधारकों के प्रशिक्षण का व्यापक रूप से पता लगाया जा सके।
दोनों संस्थाओं द्वारा कराधान, वित्त, जांच, प्रशासन, प्रबंधन, फोरेंसिक, डिजिटल सुरक्षा और साइबर फोरेंसिक और अन्य कार्यात्मक और व्यवहार संबंधी दक्षताएं को और अधिक विकसित करने पर बल दिया जायेगा।
इस अवसर पर नील जैन (आईआरएस) एडिशनल डायरेक्टर जनरल(NADT RC) लखनऊ ने कहा कि इस एम्ओयू ने दो महत्वपूर्ण संस्थाओ को एक प्लेटफार्म पर मिलकर कार्य करने का अवसर प्रदान दिया है|
निश्चित रूप से दोनों संस्थाए मिलकर व्यवसायिक दक्षता की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगी जिससे राष्ट्र निर्माण में हम सभी का एक अच्छा सहयोग हो सकेगाl
उन्होंने कहा कि यूपीएसआईएफएस और एनएडीटी, आरसी, लखनऊ दोनों जहां भी संभव होगा, संयुक्त कार्यों के प्रशिक्षण और कार्यान्वयन के उद्देश्य से संकाय साझा कर उद्देश्य को पूर्ण करेंगे। उन्होंने इस संयुक्त समझौता के लिए संस्थापक निदेशक डॉ जीके गोस्वामी का आभार जताया|
इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ.गोस्वामी ने डॉ. नील जैन (आईआरएस) एडिशनल डायरेक्टर जनरल (NADT) क्षेत्रीय परिसर लखनऊ को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक अन्विक्षा शर्मा(आईआरएस) ,उप निदेशक चिरंजिब मुखर्जी, प्रसाशनिक अधिकारी अतुल यादव, सहायक रजिस्ट्रार सीएम सिंह, डॉ.श्रुतिदास गुप्ता, डॉ सपना शर्मा , डॉ प्रीती, जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक बृजेश सिंह सहित संस्थान के शैक्षणिक संवर्ग के संकाय उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : पुलिस कर्मियों और नागरिकों को दी गई साइबर सुरक्षा संबंधी उपयोगी जानकारी