UPSIFS विधि छात्र दल ने रानीपुर गांव में आयोजित की कानूनी सहायता कार्यशाला

0
54

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के विधि संवर्ग के छात्र दल ने क़ानूनी सहायता के विषयों पर सरोजनी नगर क्षेत्र के अपने सन्निकट रानीपुर गांव का आज परिभ्रमण किया l

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के अपर निदेशक पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि न्याय नवाचार विषय पर कार्यशाला के हिस्से के रूप में आज संस्थान के 50 छात्रों के दल ने रानीपुर गांव, दरोगा खेड़ा का फील्ड विजिट कर ग्रामीणों के बीच उनकी छोटी मोती समस्याओं को जाना तथा उन समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक क़ानूनी सहायता, नियम संगत दिशा एवं सुझाव दियाl

संस्थान के अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि न्याय नवाचार पर कार्यशाला का उद्देश्य कानूनी पेशेवरों, नीति निर्माताओं और नागरिक समाज संगठनों सहित हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है, ताकि अधिक न्यायपूर्ण और समतावादी समाज के लिए अभिनव समाधान तैयार किए जा सकें।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान (UPSIFS) एक प्रमुख संस्थान है जो नवाचार, अनुसंधान और शिक्षा के माध्यम से फोरेंसिक विज्ञान को आगे बढ़ाने और न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

न्याय नवाचार पर आयोजित कार्यशाला के हिस्से के रूप में कानूनी विशेषज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों सहित प्रतिभागियों की कुल 8 टीमों ने स्थानीय समुदाय के सामने अस्तित्व के लिए अपने दैनिक संघर्ष में आने वाली चुनौतियों का अवलोकन और समझने के लिए यह फील्ड विजिट किया।

मल्होत्रा ने कहा कि इस परिभ्रमण का उद्देश्य न्याय नवाचार पर सैद्धांतिक चर्चाओं और हाशिए के समुदायों के सामने आने वाली जमीनी हकीकत के बीच की खाई को पाटना है।

फील्ड विजिट से कई ऐसे दबाव वाले मुद्दे जैसे स्वच्छ जल और स्वच्छता तक पहुँच की कमी, अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएँ, शैक्षिक बाधाएँ, भूमि अधिकार और आजीविका, लैंगिक असमानता तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता की कमियां सामने आयीl

जिसका अवलोकन कर छात्र दल ने अपने कार्यशाला के विषय में शामिल किया उन्होंने बताया कि इस दौरान, टीम ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की ताकि उनके दृष्टिकोण को समझा जा सके और लीगल एड से सम्बंधित समस्याओ कि जानकारी जुटाई जा सके कि कैसे अभिनव न्याय समाधान उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रशिक्षु 16 अधिकारी पहुंचे यूपीएसआईएफएस

प्रतिभागियों ने न्याय और बुनियादी सुविधाओं तक पहुँच में सुधार के लिए कानूनी सहायता क्लीनिक, जागरूकता अभियान और स्थानीय अधिकारियों के सहयोग जैसे विषयों पर भी चर्चा की।

मल्होत्रा ने बताया कि रानीपुर गाँव का फील्ड दौरा एक विशेष अनुभव था। न्याय नवाचार में जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है, समाधान की दिशा में उनका सहयोग करना हमारा कर्तव्य भी है।

फील्ड विजिट से प्राप्त निष्कर्षों को एकीकृत किया जाएगा, जिसमें प्रणालीगत असमानताओं को दूर करने और हाशिए के समुदायों के लिए न्याय तक पहुंच में सुधार करने के लिए कार्रवाई योग्य रणनीति विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण डीन एसपी राय, डॉ अभिषेक दीक्षित, रोहित शर्मा, आशुतोष पांडे और नव्या सहित रानीपुर गाव के नागरिक जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here