यूपीएसआईएफएस छात्र साइबर विषयों पर जागरूकता हेतु करेंगे नुक्कड़-नाटक

0
25

लखनऊ:  उ0प्र0 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ के छात्र-छात्राओं द्वारा साइबर अपराधों के सम्बन्ध में आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कल 23 जनवरी को सायं 5 बजे हजरतगंज, जीपीओ (अटल चौक के पास) के सामने महात्मा गॉधी की मूर्ति के समक्ष लघु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा।

संस्थान के अपर निदेशक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि उपरोक्त नुक्कड़ नाटक संस्थापक निदेशक डॉ० जी.के. गोस्वामी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में साइबर फ्रॉड की घटनाओं से निपटने एवं जन-जगरूकता हेतु आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कृष्णा, पुलिस महानिदेशक, सतर्कता एवं यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड तथा विशिष्ट अतिथि मण्डलायुक्त रोशन जैकब एवं जिलाधिकारी, लखनऊ विशाक जी. होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रहेंगी।

मल्होत्रा ने बताया कि वर्तमान समय में जागरूकता के अभाव में आम जनमानस के साथ साइबर ठगी की घटनाएं हो जाती है। लोग साइबर ठगों के झाँसे में आकर अपने मोबाइल का ओटीपी तक साझा कर देते हैं, जिससे उनके बैंक के खातों से पैसे निकल जाते है, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास होता है।

नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम जन-जन को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक कर सकें, ताकि उनके साथ भविष्य में इस तरह का कोई घटना सामने आये तो वह सतर्क होकर अपना बचाव कर सकें एवं पुलिस को ऐसे ठगों के बारे में सूचित कर सकें ।

ये भी पढ़ें : साहित्य में जीने वाला व्यक्ति हमेशा जीवंत रहता है : डॉ जीके गोस्वामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here