यूपीएसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया 

0
50
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ।  उमेश पाल हत्याकांड के जिम्मेदारो के खिलाफ कानून का  अभियान जारी है. वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके है कि माफियाओं को धूल में मिला देंगे.

इसका असर भी दिखने लगे जब अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ एक्शन चालू हो गया और उमेश पाल हत्याकांड के हत्यारों के मददगार कई लोगों की संपत्तियों पर बाबा का बुलडोजर चलने लगा.

इस मामले में अतीक अहमद लगातार दूसरी बार गुजरात में साबरमती जेल से लाकर यूपी पुलिस की क़ानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे है. दूसरी और यूपीएसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 लाख के इनामी अतीक अहमद के पुत्र असद एवं आरोपी ग़ुलाम को  एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार  यूपीएसटीएफ ने झाँसी में ये कार्यवाही की. रिपोर्ट के अनुसार झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में ये बड़ा आपरेशन चलाया गया. कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है.

उधर उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया गया तो दूसरी ओर तरफ उसके बेटे के एनकाउंटर की खबर सामने आ गयी. कहा जा रहा  है कि पुलिस बहुत जल्द एनकाउंटर की जानकारी मीडिया को देगी.

ये भी पढ़ें : भाजपा बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार : सिद्धार्थ नाथ सिंह

वही एनकाउंटर  के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया- ‘यूपी STF को बधाई देता हूं, उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here