वित्तीय वर्ष 2023-24 में किसानों को बिजली बिलों में मिल रही 100 प्रतिशत छूट

0
190

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों, गरीबों, पिछड़ों, दलितों, युवाओं को विकास की मुख्यधारा में लाने तथा राज्य केे सर्वस्पर्शी एवं समावेशी विकास को गति देने के लिए 28760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट का प्राविधान किया है।

विपक्ष ने किसानों को गुमराह करने, भरोसा तोड़ने का किया कार्य

इस बजट में से 10095.53 करोड़ रुपये ऊर्जा विभाग तथा 1028 करोड़ रुपये नगर विकास विभाग को मिला है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आज विधान सभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री को प्रदेश के लिए समावेशी एवं विकासोन्मुखी बजट देने हेतु बधाई दी तथा प्रदेश की जनता को बजट के लिए शुभकामनाएं भी दी।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विधान सभा में अनुपूरक बजट पर की चर्चा

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के बिजली बिलों में 01 अप्रैल, 2023 से शतप्रतिशत छूट दे रही। इसके लिए किसानों को दी गई छूट में सब्सिडी हेतु 900 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में भी 50 प्रतिशत की छूट बिजली बिलों में दी गई थी।

निजी नलकूपों से मुफ्त सिंचाई हेतु छूट के लिए 900 करोड़ रुपये का प्राविधान

विपक्षी जब सत्ता में थे उन्होंने किसानों को गुमराह करने एवं उनका भरोसा तोड़ने का ही कार्य किया। प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए कार्य कर रही है।

ऊर्जा विभाग को 10095.53 करोड़, नगर विकास विभाग को 1028 करोड़ रुपये का प्रावधान

एके शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत देश एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा। योगी सरकार का यह अनुपूरक बजट देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करेगा।

परिवारवाद से आना, राजनीतिक परिवार से होना, राजनीतिज्ञ होने का पुख्ता प्रमाण नहीं

एके शर्मा ने विपक्ष के सदस्यों द्वारा किए गए कटाक्ष कि संघर्ष के बल पर मंत्री बने हैं, का जवाब देते हुए कहा कि गांव में रहकर प्राइमरी की पढ़ाई से लेकर यूपीएससी की परीक्षा पास करने तक एक लम्बा संघर्ष किया है। लेकिन विपक्ष ने भी सत्ता के दौरान बहुत संघर्ष किया है, जिसको परीक्षा पास कराना होता था, उसे पहले से ही चिन्हित कर लेते थे।

मोदी ने राजनीति में परिवाद को खत्म करने का बीड़ा उठाया : एके शर्मा

इसी प्रकार विपक्ष द्वारा की गई टिप्पणी कि राजनीति में अभी कच्चे और नये होने की बात पर उन्होंने कहा कि बेशक मैं राजनीति में नया हूँ, कच्चा हूँ, पर अपने सदन के पुराने सदस्यों से बड़ी सहृदयता व विनम्रता से मिलता हूँ और सीखने का प्रयास भी करता हूँ।

ये भी पढ़ें : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विधान सभा में अनुपूरक बजट पर की चर्चा

लेकिन राजनीति में पुख्ता होने की परिभाषा यह नहीं है कि आपको एक राजनीतिक परिवार से होना चाहिए, परिवाद से आना चाहिए, चार-चार पीढ़ियां राजनीति में रहीं हों। लेकिन आपको बता दूँ कि मोदी ने राजनीति में परिवाद को खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here