यूटीटी 2024 : गत विजेता एथलीड गोवा चैलेंजर्स लगातार दूसरी बार फाइनल में

0
106

चेन्नई: हरमीत देसाई के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने गुरुवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 के पहले सेमीफाइनल में पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-4 से हराकर खिताब की रक्षा की राह पर बने रहने में सफलता पाई।

हरमीत देसाई के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-4 से हराया

गत विजेता अब पूर्व चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी और यूटीटी 2024 में पदार्पण करने वाले अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। यह मुक़ाबला शुक्रवार को होना है।

इस फ्रैंचाइजी आधारित लीग को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) के तत्वावधान में नीरज बजाज और वीटा दानी द्वारा प्रमोट किया जाता है।

पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स, जिसने लीग चरण को तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए समाप्त किया था, शानदार फॉर्म के साथ इस अंतिम-चार के मुकाबले में उतरे। हालांकि, एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने शुरुआत से ही खुद को मजबूत स्थिति में बनाये रखा।

दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को अहमदाबाद एसजी पाइपर्स व पूर्व चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी के बीच

एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने उस समय शुरुआती बढ़त हासिल की जब मिहाई बोबोसिका ने पहले पुरुष एकल में 2-1 (11-8, 11-7, 7-11) की जीत के साथ अल्वारो रॉबल्स के इस सीजन के अपराजित अभियान को समाप्त किया।

यांगजी लियू, जिन्हें बाद में टाई का विदेशी खिलाड़ी घोषित किया गया, ने पहले महिला एकल में विश्व की 25वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा पर 2-1 (4-11, 11-7, 11-4) से जीत दर्ज करके गत विजेता की बढ़त को मजबूत किया।

ये भी पढ़ें : यूटीटी 2024 : अहमदाबाद एसजी पाइपर्स सेमीफाइनल में

मनिका और अल्वारो की स्टार जोड़ी ने हालांकि मिश्रित युगल मैच में एथलीड गोवा चैलेंजर्स की यांगजी और हरमीत की जोड़ी को 2-1 (11-10, 11-7, 9-11) से हराकर पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स के लिए अंतर को एक अंक तक कम कर दिया।

हालांकि, दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हरमीत ने दूसरे पुरुष एकल में युवा जीत चंद्रा को 3-0 (11-5, 11-9, 11-8) से हराकर गत विजेता के लिए जीत की स्थिति बना दी। हरमीत को उनके प्रयास के लिए मुकाबले का भारतीय खिलाड़ी चुना गया।

विस्तृत स्कोर
  • एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-4 से हराया
  • मिहाई बोबोसिका ने अल्वारो रोबल्स को 2-1 )11-8, 11-7, 7-11) से हराया
  • यांग्ज़ी लियू ने मनिका बत्रा को 2-1 (4-11, 11-7, 11-4) से हराया
  • हरमीत देसाई/यांग्ज़ी लियू मनिका बत्रा/अल्वारोस रोबल्स से 1-2 (10-11,7-11,11-9) से हार गए
  • हरमीत देसाई ने जीत चंद्रा को 3-0 (11-5, 11-9, 11-8) से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here