राष्ट्रीय जूनियर वुशू में उत्तर प्रदेश को तीसरा स्थान

0
94

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर में गत 26 से 31 जुलाई तक आयोजित 23वीं राष्ट्रीय जूनियर वुशू प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 4 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते।

प्रतियोगिता के सांडा वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम 3 स्वर्ण, 3 रजत व 7 कांस्य जीतते हुए तीसरे स्थान पर रही। इस वर्ग में हरियाणा को पहला व राजस्थान को दूसरा स्थान मिला।

उत्तर प्रदेश टीम की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने बधाई देते हुए प्रशिक्षक राम दास रावत एवं मैनेजर एसएन विद्यार्थी को सराहा।

ये भी पढ़े : नेशनल सर्फ सीरीज़: रमेश व कमली ने हाब्स पॉइंट ब्रेक चैलेंज में फिर चैंपियन

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
  • सांडा वर्ग
  • स्वर्ण : गौतमबुद्ध नगर के तनीष नागर को 56 किग्रा व प्रियांशु भाटी को 75 किग्रा में, मेरठ के अनिरुद्ध चौधरी को यूथ 75 किग्रा में
  • रजत : गाजियाबाद की छवि शर्मा को 48 किग्रा यूथ में, मेरठ की मेघा को 52 किग्रा. यूथ में, गौतमबुद्ध नगर की अनुष्का भाटी को 56 किग्रा. यूथ में
  • कांस्य : मेरठ की ख़ुशी हुड्डा को 48 किग्रा में, बुलंदशहर की पायल को 52 किग्रा में, प्रयागराज की अदिति सिंह को 56 किग्रा में, वाराणसी के श्री प्रकाश सेठ को 60 किग्रा यूथ में, मेरठ के कृष को 65 किग्रा में, अंश सहारण को 80 किग्रा यूथ में, प्रशांत कुमार को 80 किग्रा में
  • ताओलू वर्ग :-
  • रजत : गौतमबुद्ध नगर के बुद्ध लामा को ननगुन में
  • कांस्य : लखनऊ की मान्या कक्कड़ को विनचुन में, गौतमबुद्धनगर के बुद्ध लामा को ननक्वान और ननदाओ में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here