लखनऊ। स्वास्तिक चिकारा (104) के शतक से उत्तर प्रदेश ने नई दिल्ली में खेली जा रही पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी के सेमीफाइनल में राजस्थान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। नई दिल्ली में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 261 रन का स्कोर बनाया।
पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी
करन लांबा (नाबाद 100 रन, 101 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) के शतक के अलावा दिव्य गजराज ने 47, सुमित ने 34 और देवेश ने 37 रन बनाए। उत्तर प्रदेश से वैभव चौधरी व प्रशांत वीर को 3-3 विकेट मिले।
जवाब में उत्तर प्रदेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.5 ओवर में 5 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्वास्तिक के शतकीय प्रहार के साथ जीत में कृतज्ञ सिंह (नाबाद 58) ने अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़ें : लखनऊ मंडल यूथ योगासन टीम ने झटके 7 स्वर्ण समेत 15 पदक