बिहार को मात देकर उत्तर प्रदेश क्वार्टर फाइनल में

0
217

लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश, पिछली विजेता हिमाचल प्रदेश और पिछली उपविजेता हरियाणा सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और वाईएच नर्सरी की टीम ने 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप

उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम के सत्र में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में मेजबान उत्तर प्रदेश ने बिहार की टीम को 18-8 गोल से मात दी। मैच का पहला हॉफ संघर्षपूर्ण रहा जिसमें उत्तर प्रदेश ने पहले हॉफ में 7-5 से मामूली बढ़त हासिल की।

यूपी की लड़कियो के तेज खेल का जवाब बिहार के खिलाड़ियों ने बखूबी दिया। दूसरे हॉफ में यूपी की टीम ने रणनीति बदली और तेज शॉट खेलने शुरू कर दिए और प्रतिद्वंद्वी टीम उनका ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर सकी। यूपी से मुस्कान चौहान ने सर्वाधिक नौ गोल दागे। चंदा पाण्डेय व सुबी सरिता ने तीन-तीन गोल और विधि राव ने एक गोल का योगदान किया। बिहार से काजल ने चार व अंजली ने तीन गोल किए।

हिमाचल प्रदेश, हरियाणा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और वाईएच नर्सरी भी अंतिम आठ में

पिछली विजेता हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को 19-7 से हराया। पहले हॉफ में 10-5 से आगे रही हिमाचल प्रदेश ने आक्रमण और रक्षात्मक रणनीति का बखूबी सहारा लिया। हिमाचल से जस्सी ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। पायल ने चार गोल किए। एक अन्य मैच में पिछली उपविजेता हरियाणा ने तेलंगाना को एकतरफा 43-5 से हराया।

हरियाणा पहले हॉफ में ही 26-2 से आगे थी। हरियाणा से सुरक्षा ने सर्वाधिक नौ गोल दागे। अनिता व प्रीति ने आठ-आठ, रेणुका ने पांच, पूजा ने चार व अनिका ने दो गोल किए। तेलंगाना से ए.प्रवालिका ने दो गोल किए। महाराष्ट्र ने आंध्र प्रदेश को 15-14 से हराया। दोनों टीमें पहले हॉफ में  8-8 से बराबरी पर थी।

ये भी पढ़े : यूपी सहित हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली प्री क्वार्टर फाइनल में

महाराष्ट्र से साक्षी ने 6, अर्पिता ने चार व उज्जवला ने तीन गोल किए। आंध्र प्रदेश से डी.राखी ने सात, जीपी सत्या ने 3 व एसजे थनमेई ने दो गोल किए।  अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में गुजरात ने लक्षद्वीप को 19-15 गोल से, राजस्थान ने पंजाब को 19-14 से, वाईएच नर्सरी ने मुंबई हैंडबाल अकादमी को 23-8 से और दिल्ली ने दमन-दीव को 26-4 से शिकस्त दी।

आज के मैचों में महाराष्ट्र की साक्षी, हिमाचल प्रदेश की पायल, गुजरात की रिंकल, राजस्थान की आरती, दिल्ली की निकिता, हरियाणा की रेणु और उत्तर प्रदेश की मुस्कान चौहान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी। इन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, एसवीडी एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी, जेपी ट्रस्ट के चेयरमैन प्रणव श्रीवास्तव, उन्नाव ओलंपिक संघ के चेयरमैन दीपक शर्मा, सीए अरविंद प्रसाद व सीए आनंद त्रिपाठी के साथ उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय भी मौजूद थे।

चैंपियनशिप के मुख्य प्रायोजक इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड व प्रायोजक बीबीडी ग्रुप और सह प्रायोजक ईरम इंस्टीट्यूशन है। इससे पहले सुबह के सत्र में खेले गए लीग मैच में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, वाईएच नर्सरी और दमन-दीव ने जीत दर्ज की थी।

कल के मैच (दो मार्च):-

प्रात:कालीन सत्र- क्वार्टर फाइनल (सुबह नौ बजे से)
1. हिमाचल प्रदेश बनाम महाराष्ट्र
2. गुजरात बनाम राजस्थान
3. दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश
4. वाईएच नर्सरी बनाम हरियाणा
सायंकालीन सत्र- सेमीफाइनल (दोपहर 3 बजे से)    

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here