मध्य प्रदेश के बालाघाट में चल रही जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर बी सी राय ट्रॉफी में आज उत्तर प्रदेश के बालकों ने अपने प्रथम मैच में त्रिपुरा की टीम को 5- 1 से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।
मैच शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के बालकों ने आक्रमण की झड़ी लगा दी जिसके फल स्वरुप मैच के आठवें मिनट में टीम के कप्तान सलमान खान ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी मैच के 15वे मिनट में एक बार फिर सलमान खान ने 30 यार्ड से शानदार गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2- 0 कर दी।
इसी क्रम में मैच के 34वें मिनट में पंकज कुमार ने गोल कर उत्तर प्रदेश की टीम को 3-0 से आगे कर दिया ,लगातार वर्षा के बीच चल रहे इस मैच में मैच के 41वे मिनट में त्रिपुरा ने कॉर्नर से गोलकर मैच को 3-1 पर ला दिया प्रथम हाफ तक यही स्कोर था।
मैच के द्वितीय हाफ में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने लगातार आक्रमण जारी रखा फल स्वरुप मैच के 59वे मिनट में पंकज कुमार एवं मैच के 70वे मिनट में भाविन जोशी ने गोलकर उत्तर प्रदेश की मार्जिन 5-1कर दी लंबी सिटी बजने तक स्कोर यही रहा ।उत्तर प्रदेश अपने ग्रुप का अगला मैच अंडमान एवं निकोबार के विरुद्ध 28 जुलाई को खेलेगी।
ये भी पढ़ें : जिला फुटबॉल लीग 2025: लखनऊ फॉल्कन व मिलानी क्लब की धमाकेदार जीत