उत्तर प्रदेश की पुरुष स्क्वैश टीम ने जीता कांस्य पदक

0
262

लखनऊ। गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश ने तीन कांस्य पदक जीते। उत्तर प्रदेश की पुरुष स्क्वैश टीम ने कांस्य पदक जीता। पुरुष टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश की स्क्वाश टीम को 2-0 से हराया। इसके बाद उत्तर प्रदेश ने सर्विसेज के साथ कांस्य पदक साझा किया।

36वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश

वहीं स्पर्धा के बाद आईआईटी गांधी नगर में समापन समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कांस्य पदक विजेता यूपी की पुरुष टीम को आर्शीवाद दिया। यूपी स्क्वैश एसोसिएशन के अध्यक्ष माधवकृष्णा सिंघानिया ने टीम को 36 साल में पहली बार पदक जीतने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर संघ के सचिव विनय पांडे और टीम में शामिल खिलाड़ी सौरभ कुमार, आर्यन प्रताप सिंह, रचित कुमार, कोच शशांक यादव व मैनेजर खांगाराम चौधरी भी मौजूद रहे। पुरुष स्क्वैश में पुरुष टीम स्पर्धा का स्वर्ण तमिलनाडु और रजत पदक महाराष्ट्र ने जीता।

ये भी पढ़े : एमपी के अद्वैत व केरल के साजन की गोल्डन हैट-ट्रिक, जाने अन्य रिजल्ट

इसी के साथ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने समाचार लिखे जाने तक तीन कांस्य पदक जीते। उत्तर प्रदेश इन खेलों में अब तक 18 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक व 12 कांस्य पदक सहित कुल 44 पदक जीत चुका है। उत्तर प्रदेश ने बुधवार को हुई स्पर्धाओं में पुरुष टीम स्क्वैश में कांस्य पदक जीतने के साथ दो कांसे तीरंदाजी में भी जीते।

ये भी पढ़े : राम बाबू ने 35 किमी. वाक में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ जीता गोल्ड 

तीरंदाजी की मिक्स टीम कम्पाउंड स्पर्धा का कांस्य उत्तर प्रदेश ने जीता। उत्तर प्रदेश टीम में प्रवीण व साक्षी चौधरी शामिल थे। साक्षी चौधरी ने इसके साथ तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी कोई भी पदक नहीं जीत सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here