लखनऊ। भारतीय डाक विभाग द्वारा विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत चिभिन्न आयोजन होंगे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल भी 7 से 11 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजन कर रहा है।
इस बारे में आयोजित एक प्रेस वार्ता में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल यूपी सर्किल प्रणव कुमार, पीएमजी (मेल एंड बीडी) अशोक कुमार यादव, डीपीएस (एचक्यू) प्रवीण कुमार व पीएमजी (एचक्यू) सुनील कुमार राय ने जानकारी दी।
सीपीएमजी यूपी सर्किल प्रणव कुमार ने दी कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल यूपी सर्किल प्रणव कुमार ने बताया कि नौ अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग हर साल 7 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है।
इसमें अब तक 7 अक्टूबर को मेल और पार्सल दिवस, 8 अक्टूबर को फिलैटली दिवस और 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के अवसर पर कई आयोजन हुए। अब 10 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस, 11 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य 17954 डाकघरों और 61566 कर्मचारियों के साथ, उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल, उत्तर प्रदेश के लोगों को सेवाएं प्रदान करता है।

जारी किया हेल्पलाइन नं 9451481919, फोन या व्हाटसएप्प से दर्ज करा सकते है शिकायत
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल एक हेल्पलाइन भी जारी कर रहा है। इसके तहत मोबाइल न: 9451481919 पर लोग किसी शिकायत व सुविधा की फोन करके या व्हाटसएप्प के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते है जिसका त्वरित समाधान किया जाएगा।
डाक विभाग डाकघरों के माध्यम से भारत सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाएं भी आम जनमानस तक पहुंचा रहा है, साथ ही डाक विभाग की प्रदत्त सेवाएं आमजन मानस तक पहुँच बना रहा है।
चहीं छोटे उद्यमियों/निर्यातकों को संबल देने के लिए डीएनके के रुप में नयी सेवा शुरू की है। इससे निर्यातकों को आसानी से अपना माल विदेश भेजने की सुविधा के साथ स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 93 डीएनके है।
ये भी पढ़ें : पीकेएल सीजन 11 : गुजरात जायंट्स की नई जर्सी लांच, नीरज कुमार होंगे कप्तान
इसके साथ विभाग ने राज्य में 16 नोडल डिलीवरी सेंटर (एनडीसी) स्थापित किए हैं ताकि पत्र/पार्सल की डिलीवरी को अधिक प्रभावी एंव डिलीवरी की वास्तविक स्थिति के बारे में लाइव अपडेट की सुविधा मिलती रहे। वहीं पार्सल की सुचारु और तेज प्रोसेसिंग के लिए यूपी में 17 पार्सल प्रोसेसिंग हब हैं।
इसके साथ ही वर्तमान में उत्तर प्रदेश में हमारे पास करीब 2.99 करोड़ सक्रिय खाते हैं। खाताधारक अब प्रत्यक्ष बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सक्षम हैं। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में 15418 शाखा डाकघर (बीओ) हैं, जिनमें से 224 डाकघर एलडब्ल्यूई क्षेत्रों में खोले गए हैं।
बीओ के माध्यम से विभाग न केवल बचत खाते, बीमा कवर, आधार, पासपोर्ट सेवा, बैंकिंग, रेलवे टिकटों की बुकिंग आदि की सुविधा प्रदान कर रहा है, बल्कि अन्य सामाजिक लाभकारी योजनाएं जैसे कि प्रधान मंत्री फसल बीमा ई- श्रम पंजीकरण, पवित्र आशीर्वाद योजना के तहत पवित्र प्रसाद का वितरण, गंगा जल वितरण आदि की भी सुविधा प्रदान कर रहा हैं।
इसके साथ ही विभाग डाक जीवन बीमा (पीएलआई) शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई)। इसके तहत 3607 ग्रामों को संपूर्ण बीमा ग्राम बनाया और लगभग 73975 लोगों ने पीएलआई / आरपीएलआई के तहत बीमा कवरेज का लाभ लिया।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से विभाग अपने ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग सुविधा भी प्रदान कर रहा है। उत्तर प्रदेश में लगभग 1419 आधार केंद्र हैं, जहां कोई भी व्यक्ति अपना आधार अपडेट/नामांकन करा सकता है। उत्तर प्रदेश में आधार अपडेट/नामांकन में 42.19% की वृद्धि हुई है। विभाग भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम पीएम विश्वकर्मा के क्रियान्वयन में भी लोजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा है।












