नोएडा में बजेगी उत्तर प्रदेश प्रो खो-खो लीग की सीटी, पुरुषों व महिलाओं की होगी 12 टीमें

0
150

लखनऊ। आईपीएल व प्रो कबड्डी लीग की तरह अब खो-खो के खिलाड़ी भी लीग के मैदान में चमकेंगे। दरअसल उत्तर प्रदेश में पहली बार इस पारंपरिक खेल को प्रोफेशनल पहचान देने के लिए “उत्तर प्रदेश प्रो खो-खो लीग” शुरू की जा रही है। खास बात यह कि इस लीग में पुरुषों के साथ महिलाएं भी उतरेंगी और खेल का रोमांच दोगुना होगा।

रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन की बैठक में चेयरमैन धर्मेंद्र, अध्यक्ष डॉ. सुधा रानी और महासचिव चंद्र भानू सिंह ने मिलकर इसकी औपचारिक घोषणा की। उत्तर प्रदेश प्रो खो-खो लीग के पहले संस्करण की मेजबानी नोएडा करेगा।

इस लीग का संचालन और आयोजन 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा किया जाएगा, जिसके प्रतिनिधि के तौर पर सुनील भाटी भी मौजूद रहे। लीग का पहला संस्करण नोएडा में खेला जाएगा। हालांकि खो-खो को ज्यादा से ज्यादा प्रचार देने के लिए अयोध्या और लखनऊ में भी मुकाबले कराने की योजना है। लीग का आयोजन अगले साल अप्रैल में होगा।

लीग में पुरुषों में गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, नोएडा, अयोध्या और लखनऊ की टीम होंगी जबकि महिलाओं में गोरखपुर, आगरा, बिजनौर, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद की टीमें दम दिखाएंगी।

ये भी पढ़ें : देवरिया दमदार प्रदर्शन से ओवरऑल चैंपियन, लखनऊ उपविजेता

एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि यह लीग न सिर्फ खो-खो को नई पहचान देगी बल्कि यूपी के खिलाड़ियों को वह मंच दिलाएगी, जिसकी उन्हें अब तक तलाश थी।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीमों से जुड़ेंगे तो स्थानीय खिलाड़ियों को एक्सपोजर भी मिलेगा। दस दिन चलने वाली यह लीग दो चरणों—लीग स्टेज और नॉकआउट—में खेली जाएगी। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो खो-खो भी क्रिकेट और कबड्डी की तरह देश के बड़े शहरों और टीवी चैनलों पर चमकता नजर आएगा।

टीमों का ढांचा और बजट

  • कुल 12 टीमें (6 पुरुष + 6 महिला)
  • हर टीम में 15 खिलाड़ी — जिनमें 10 यूपी से, 2 फ्रेंचाइज़ी से और 3 आइकॉन खिलाड़ी राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के
  • खिलाड़ियों की नीलामी नवंबर में होगी, जिसमें बेस प्राइस 11 हजार, 25 हजार और 51 हजार रुपए।
  • खिलाड़ियों को ए, बी व सी श्रेणी में बांटा जाएगा।
  • प्रति टीम लागत लगभग 20-25 लाख रुपए और पूरे टूर्नामेंट का बजट 2-3 करोड़ रुपए होगा।
पुरुष बनाम महिला में ये होंगी टीमें
  • पुरुष टीमों में गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, नोएडा, अयोध्या और लखनऊ शामिल होंगी।
  • महिला टीमों में गोरखपुर, आगरा, बिजनौर, नोएडा, लखनऊ और गाजियाबाद मैदान में उतरेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here