लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोइंग के प्रसार में अमूल्य योगदान करने उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के पूर्व सचिव मनमोहन भार्गव के निधन के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की ओर से शोक सभा का आयोजन अवध वाटर स्पोर्ट्स क्लब, गोमती नदी तट पर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने तैराकी, नौकायन और एथलेटिक्स में अपनी छाप छोड़ी, लेकिन उनकी सबसे बड़ी विरासत उनकी उपलब्धियों से कहीं अधिक थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के अपने कार्यकाल (1986-1990) के दौरान अपनी कार्यशैली से अटूट छाप छोड़ी।
वही रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव व सचिव एम.वी.श्रीराम एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने प्रेषित शोक संदेश में मनमोहन भार्गव के निधन पर शोक जताते हुए उनके रोइंग में योगदान को याद किया।
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए) ने भी उनके निधन को यूपी रोइंग परिवार के लिए बड़ी क्षति बताया।
आज शोक सभा में रोइंग परिवार के अधिवक्ता राकेश शुक्ला व पारितोष शर्मा, डा.आईडी शर्मा, हरीश शर्मा, एसएम भट्ट, संदीप अरोड़ा, अखिलेश सिंह, सीए एसएन द्विवेदी व अन्य खेल प्रेमियों ने भी शोक संवेदना जताई।
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के पूर्व सचिव मनमोहन भार्गव का 87 साल की आयु में शुक्रवार 7 फरवरी को आकस्मिक निधन के बाद बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार किया गया था।
ये भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल : रोइंग में यूपी के पुनीत व आदिल की जोड़ी ने जीता रजत